×

क्या नए नियम के हिसाब से वैध होता सूर्यकुमार यादव का 'लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑफ...' कैच

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ा ही रोचक सवाल पूछा है. क्रिकेटर से कॉमेंटेटर चोपड़ा ने पूछा है कि क्या कैच के नए नियमों के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव द्वारा पकड़ा गया कैच वैध माना जाता. हालांकि उन्होंने यह कहा कि कई अन्य कैच...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 16, 2025, 10:42 AM (IST)
Edited: Jun 16, 2025, 10:42 AM (IST)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ा ही रोचक सवाल पूछा है. क्रिकेटर से कॉमेंटेटर चोपड़ा ने पूछा है कि क्या कैच के नए नियमों के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव द्वारा पकड़ा गया कैच वैध माना जाता. हालांकि उन्होंने यह कहा कि कई अन्य कैच जैसे बिग बैश लीग में माइकल नासेर का पकड़ा गया कैच भी वैध नहीं होता.

आईसीसी ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में बाउंड्री लाइन कैचिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके साथ ही वनडे में दो गेंदों के इस्तेमाल और कनकशन सब्सिट्यूट में बदलाव किया है.

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि क्या आईसीसी के ‘बनी-हॉप’ कैच को लेकर लिए बनाए गए नए नियम के मद्देनजर क्या सूर्यकुमार यादव का कैच अवैध हो जाता.

चोपड़ा ने कहा, ‘नासेर ने बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर बनी हॉप किया और हम सबने कहा कि यह क्या कमाल का कैच है. और ऐसे कई कैच हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आईसीसी ने कानून बदल दिया है. अब बनी-हॉप की इजाजत नहीं है. तो क्या आज के नियम के अनुसार सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जो कैच पकड़ा वह वैध होता?’

चोपड़ा ने हालांकि आगे बताया कि नए नियम के अनुसार भी डेविड मिलर का जो कैच सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा वह वैध होता. क्योंकि सूर्यकुमार ने जब दूसरी बार गेंद को पकड़ा तो वह बाउंड्री लाइन के अंदर थे.

TRENDING NOW

चोपड़ा का कहना था, ‘जब आप कैच लेते हैं तो पहली बार गेंद को जब आप छूते हैं तो मैदान के भीतर ही होते हैं. हालांकि जब हम हवा में उछलकर गेंद को छूते हैं, तब हम गेंद को दोबारा बाउंड्री लाइन के भीतर लाने का प्रयास करते हैं. और इसी वजह से नासेर का कैच लीगल नहीं होता. और सूर्या का कैच नए नियम के हिसाब से भी वैध होता.’