मनाली की मैच जिताऊ पारी, 24 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद भी जिताया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ब्लू टीम की कप्तान पूनम राउत पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गईं।
इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच गुरुवार को खेला गया सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी 2018-19 का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में श्रीलंकाई टीम पर लगा जुर्माना, ये है वजह
इस मुकाबले में इंडिया ब्लू टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की। दरअसल, 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ब्लू टीम ने एक समय 24 रन के कुल स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे।
इंडिया रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखा पांडेय की अगुवाई में इंडिया रेड ने 45 ओवर में 129 रन बनाए। इंडिया ब्लू की ओर से मध्यम गति की गेंदबाज रीमा लक्ष्मी एक्का ने 26 रन देकर दो विकेट लिए जबकि बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तनुजा कंवर ने 10 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ब्लू टीम की कप्तान पूनम राउत पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गईं। इंडिया रेड की ओर से दाएं हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज कोमल ने 12 रन देकर तीन जबकि बाएं हाथ केी स्पिनर राधा यादव ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
पढ़ें: विश्व कप से पहले आईपीएल के आयोजन को लेकर डु प्लेसिस चिंतित
ऑफ स्पिनर तरान्नुम पठान ने 2 विकेट अपने नाम किए। 24 रन के स्कोर पर 8 विकेट गिरने के बावजूद आठवें नंबर की 21 वर्षीय बल्लेबाज मनाली दक्षिणी ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए नौवें विकेट पर टीपी कंवर के साथ 56 रन की साझेदारी की।
कंवर के आउट होने के बाद मनाली ने रीमालक्ष्मी इक्का के साथ 48 रन जोड़कर टीम को एक विकेट से शानदार जीत दिलाई। एक्का ने नाबाद 29 रन बनाए। मनाली 49 रन पर नाबाद लौटीं। उन्होंने 43 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया। इंडिया ब्लू ने 25 गेंद शेष रहते इंडिया रेड को एक विकेट से हरा दिया।