×

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ODI में श्रीलंकाई टीम पर लगा जुर्माना, ये है वजह

न्‍यूजीलैंड ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका पर 45 रनों से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 3, 2019 7:20 PM IST

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के बाद आईसीसी ने श्रीलंका की टीम के सभी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। कप्‍तान लसिथ मलिंगा पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। आईसीसी की तरफ से बताया गया कि श्रीलंका के गेंदबाजों ने निर्धारित समय से कहीं ज्‍यादा समय लेते हुए अपने 50 ओवर फेंके। जिसके कारण ये कार्रवाई की गई है।

पढ़ें:- सिडनी टेस्‍ट में फिर फ्लॉप हुए राहुल, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 371 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 49 ओवरों में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्‍यूजीलैंड मैच को 45 रनों से जीतने में कामयाब रहा।

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि अगर श्रीलंका ने अगले 12 महीने में लसिथ मलिंगा के कप्‍तान रहते हुए एक बार फिर स्‍लो ओवर रेट से गेंदबाजी की तो इसे मलिंगा का दूसरी बार अपराध माना जाएगा। ऐसे में उन्‍हें एक मैच के लिए सस्‍पेंड कर दिया जाएगा।

पढ़ें:- पुजारा ने ओवर में जमाए तीन चौके, गावस्कर ने ली ओ’कीफ की खबर

TRENDING NOW

मलिंगा ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है। सीरीज में अभी भी दोनों टीमों के बीच दो वनडे मुकाबले होने बाकी हैं। जिसके बाद सीरीज में एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा।