×

पुजारा ने ओवर में जमाए तीन चौके, गावस्कर ने ली ओ'कीफ की खबर

चाय से ठीक पहले पुजारा ने ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन के ओवर में तीन चौके जड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 3, 2019 10:25 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की है। सिडनी टेस्ट में में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन में 69 रन बनाए जबकि चाय काल तक चेतेश्वर पुजारा और कोहली ने स्कोर 177 रन तक पहुंचा दिया। चाय से ठीक पहले पुजारा ने ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन के ओवर में तीन चौके जड़े।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर रन बरसा रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने चौथे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन के ओवर में 12 रन बटोरे। यह सभी रन चौकों के जरिए बनाए। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने पुजारा की बल्लेबाजी पर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने वाले कैरी ओ’कीफ पर निशाना साधा।

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने बदला पुराना रिवाज

ओ’कीफ ने कॉमेंट्री के दौरान चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के नाम का मजाक उड़ाया था। पुजारा के नाम पर ओ’कीफ ने कहा था इतने कठिन नाम कैसे लिया जाए। पूर्व स्पिनर शेन वार्न के नाम का उच्चारण पर सवाल करने पर ओ’कीफ का कहना था अपने बच्चों के नाम ऐसे रखेंगे ही क्यों।

सिडनी टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी भारत, ऑस्ट्रेलिया की टीम

सिडनी टेस्ट के पहले दिन गावस्कर ने पुजारा के लाबुशेन की धुलाई पर जमकर ओ’कीफ को जवाब दिया। उन्होंने बार बार लगातार चेतेश्वर पुजारा का नाम पुकारा और कहा जैसे आप शॉट लगा रहे हैं गेंदबाज का नाम लिया ही नहीं जा रहा। पुजारा ने तो लाबुशेन का नाम लेने लायक छोड़ा ही नहीं। चौके पर चौका लगा रहे हैं और सिर्फ बल्लेबाज पुजारा का ही नाम लिया जा रहा है।

चेतेश्वर पुजारा ने चाय काल से ठीक एक ओवर पहले गेंदबाजी करने आए लाबुशेन के एक ओवर में तीन चौके लगाते हुए 12 रन बनाए। पुजारा ने 51 वे ओवर की दूसरी , चौथी और छठी गेंद पर चौका लगाया।

TRENDING NOW