×

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने बदला पुराना रिवाज

किसी भी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम का एक तेज गेंदबाज खेल के लिए नई गेंद चुनता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 3, 2019 8:27 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी समूह ने सिडनी टेस्ट से पहले अपने पुराने रिवाज में बदलाव किया है, जिसका असर मैच के नतीजे पर पड़ सकता है। दरअसल हर टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज पैट कमिंस खेल के लिए गेंद चुनते थे लेकिन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले मिशेल स्टार्क को ये जिम्मेदारी सौंपी गई।

ये भी पढ़ें:जानें सिडनी टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

स्टार्क ने उप कप्तान मिशेल मार्श की मदद से सिडनी टेस्ट के पहले दिन अंपायर के लाए बॉक्स में से एक गेंद चुनी। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ सीरीज के अब तक खेल तीन मैचों में रिवर्स स्विंग देखने को नहीं मिली है। ऐसे में मेजबान टीम को आज स्टार्क की चुनी गेंद से रिवर्स स्विंग मिलने की उम्मीद है।

कमिंस ने इस बारे में कहा, “बाकी दोनों गेंदबाज (स्टार्क और हेजलवुड) मुझ पर आरोप लगाते हैं क्योंकि मैं बॉक्स से गेंद चुनता हूं और उन्हें लगता है कि मैं गलत गेंद चुनता हूं। ये उन चीजों में से हैं (जो आपको हाथ में नही होती)। मेलबर्न में शायद पहले और दूसरे दिन जब हमने गेंदबाजी की तो विकेट उतना रगड़ने वाला नहीं था, जिससे फर्क पड़ा।”

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में शामिल हुए सदीरा समरविक्रमा

TRENDING NOW

कमिंस ने आगे कहा, “हमने कुछ क्रॉस-सीमर्स गेंद डालने की कोशिश की और लेकिन कुछ दिन पहले से मुकाबले ये उतना रगड़ नहीं खा रही थी। कभी कभी आप ऐसी गेंद चुनते हैं जो रगड़ जाती है और कभी कभार ऐसी गेंद जो ऐसा नहीं करती।”