×

विश्व कप से पहले आईपीएल के आयोजन को लेकर डु प्लेसिस चिंतित

इस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर में पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 3, 2019 6:42 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस  इस साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन से चिंतित हैं। डु प्‍लेसिस का कहना है कि आईपीएल के होने से उनके गेंदबाजों पर विश्व कप से पहले काम का अतिरिक्त दबाव पड़ेगा।

पढ़ें: मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेंस को हराया

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा, ‘मेरे लिए साफ चिंता आईपीएल है। आईपीएल विश्व कप से ठीक पहले है। विश्व कप से पहले आप नहीं चाहेंगे कि आपका कोई गेंदबाज चोटिल हो जाए। इस स्थिति में कैसे खेलना है, यह हमारे लिए चिंता का विषय है।’

इस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर में पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही है।

बकौल डु प्‍लेसि, ‘डेल स्टेन हो, कागिसो रबाडा हो या कोई अन्य गेंदबाज हो, काम के दवाब को लेकर देखा जाए तो विश्व कप अभी थोड़ी दूर है। विश्व कप से पहले आप देखेंगे कि हम गेंदबाजों के काम को नियंत्रित करने पर सोचेंगे।’

पढ़ें: जेक वेदराल्‍ड के अर्धशतक से जीते स्‍ट्राइकर्स

डु प्लेसिस आईपीएल में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। चेन्नई टीम में ही उनकी राष्ट्रीय टीम के लुंगी एंगिडी और लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं।

डु प्लेसिस की चिंता क्रिस मौरिस को देखकर उपजी है। मौरिस पिछले आईपीएल में चोट के कारण श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं खेल पाए थे।

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)