×

कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसिस ने अपने बल्‍लेबाजों को जमकर सराहा

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में मेजबान श्रीलंका को 78 रन से पराजित कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 5, 2018 8:38 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज फाफ डू प्‍लेसिस ने आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए अपने बल्‍लेबाजों की जमकर तारीफ की है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 7 विकेट पर 363 रन बनाए थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/3rd-youth-odi-sri-lanka-under-19-beat-india-under-19-by-7-runs-732793″][/link-to-post]

जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 45.2 ओवर में 285 रन ही बना सकी और मुकाबला 78 रन से हार गई। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अपना डेब्‍यू वनडे खेलने उतरे रीजा हैन्ड्रिक्‍स ने 89 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। हैन्ड्रिक्‍स ने 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वो डेब्‍यू वनडे में सबसे तेज शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।

इसके अलावा जेपी डूमिनी ने 70 गेंदों पर 92, ओपनर हाशिम अमला 59 गेंदों पर 59 और डेविड मिलर ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए।

जीत के बाद डू प्‍लेसिस ने कहा, ‘ बल्‍लेबाजी शानदार रही। खिलाडि़यों ने आक्रामक बल्‍लेबाजी की। इस तरह से डेब्‍यू वनडे में खेलते देखना बेहतरीन था। ये हमारी बल्‍लेबाजी लाइन अप के लिए अच्‍छी बात है। हम अगले मैचों में कुछ अन्‍य खिलाडि़यों को आजमाएंगे।’

TRENDING NOW

सीरीज का चौथा वनडे 8 अगस्‍त को कैंडी में ही खेला जाएगा।