T-20 मुकाबले में इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को दी आठ विकेट से मात
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 84 रन ही बना पाई।
महिला टी-20 चैलेंजर में अलुर क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड की टीम को हरा दिया। इंडिया रेड को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 84 रन ही बना पाई। इंडिया ब्लू ने अपनी किफायती गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रनों पर ही सीमित कर दिया। इंडिया ब्लू ने बल्लेबाजी के दौरान 17.4 ओवरों में महज दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को बना लिया।
इंडिया ब्लू के लिए वनिथा वी.आर. ने सर्वाधिक 45 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। कप्तान मिताली राज ने भी 23* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी बनी। जिसकी मदद से टीम को आसान जीत मिली। इससे पहले इंडिया ब्लू ने हेमलता (8) का विकेट 14 रनों पर ही खो दिया था।
दूसरी ओर इंडिया रेड के लिए पूनम राउत ने 28 रन बनाए। अदिती ने भी 15 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान दीप्ती शर्मा ने 14 रन बनाए। मोना ने 10 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज इंडिया रेड के लिए दो अंकों में स्कोर नहीं बना सका।