×

कोच ट्रेवर बेलिस बोले- वोक्स ले सकते हैं जेम्स एंडरसन की जगह लेकिन...

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने वोक्स को प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन कहा जेम्स एंडरसन की जगह लेने के लिए तीन-चार साल इंतजार करना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 14, 2018 2:05 PM IST

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। वोक्स ने शानदार 137 रन की पारी खेली और साथ में चार विकेट भी झटके।

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने वोक्स को प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन कहा जेम्स एंडरसन की जगह लेने के लिए तीन-चार साल इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड के प्रदर्शन पर कोच ने कहा कि वह अब तक खेल के हर पहलू से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में मुकाबला रोचक था लेकिन दूसरे में हमने दबाव बनाया और कायम रखा।’’

बेलिस ने क्रिस वोक्स की तारीफ की जिसने दूसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। वोक्स की टीम में काफी इज्जत है। उसने गेंद और बल्ले से पिछले कुछ साल में काफी मेहनत की है। वह उन खिलाड़ियों में से है जो सचमुच अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’’

TRENDING NOW

उन्होंने यह भी कहा कि वोक्स टीम में जेम्स एंडरसन  की जगह ले सकते हैं लेकिन अभी एंडरसन अगले तीन चार साल और खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मी इस तरह के हालात में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। उसे इन हालात में खेलना किसी भी बल्लेबाज की असल परीक्षा है। मुझे नहीं लगता कि अगले तीन चार साल वह रिटायर होगा। जब तक वह फिट है, खेल सकता है।’’