×

पहले पूर्व कप्तान अब इंग्लैंड कोच ने किया टीम इंडिया पर बयान

इंग्लिश कोच ने टीम के प्रैक्टिस ना करने पर हो रही आलोचना पर कहा कि वह इससे ज्यादा प्रैक्टिस नहीं सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 14, 2018 12:04 PM IST

इंग्लैंड के दौरे पर लगातार दो टेस्ट हारने के बाद आलोचना झेल रही भारतीय टीम को इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का समर्थन मिला है। इंग्लिश कोच ने टीम के प्रैक्टिस ना करने पर हो रही आलोचना पर कहा कि वह इससे ज्यादा प्रैक्टिस नहीं सकती है।

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि खराब फार्म से जूझ रही मेहमान टीम इससे ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर सकती थी। भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है। तीसरा टेस्ट शनिवार से नॉटिंघम में खेला जायेगा।

बेलिस ने कहा ,‘‘ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड जैसी टीमें काफी क्रिकेट खेलती हैं। मुझे यकीन है कि हर कोई अधिक प्रैक्टिस मैच खेलना चाहता है लेकिन यह संभव नहीं है। खिलाड़ियों को आराम की भी जरूरत होती है। अधिकांश खिलाड़ी सारे मैच ही खेलेंगे लेकिन इसमें अधिक प्रैक्टिस मैच डालने की गुंजाइश नहीं है।’’

भारत ने सीरीज से पहले एक ही प्रैक्टिस मैच खेला। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि टीम को और प्रैक्टिस मैच खेलने चाहिए थे। बेलिस ने कहा ,‘‘हम प्रैक्टिस मैच खेलते हैं जितने होते हैं। इसके बाद सवाल पूछे जाते हैं कि क्या तैयारी सही थी। हम और अभ्यास मैच खेलना पसंद करते लेकिन सप्ताह में दस दिन नहीं होते।’’

इंग्लैंड के प्रदर्शन पर कोच ने कहा कि वह अब तक खेल के हर पहलू से संतुष्ट हैं ।

उन्होंने कहा,‘‘पहले टेस्ट में मुकाबला रोचक था लेकिन दूसरे में हमने दबाव बनाया और कायम रखा।’’

TRENDING NOW

बेलिस ने क्रिस वोक्स की तारीफ की जिसने दूसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। वोक्स की टीम में काफी इज्जत है । उसने गेंद और बल्ले से पिछले कुछ साल में काफी मेहनत की है ।वह उन खिलाड़ियों में से है जो सचमुच अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ।’’