×

महिला टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल जारी, इस दिन भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान की टीमें

लॉर्ड्स, ओवल और एजबेस्टन के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और हैम्पशायर बाउल भी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 18, 2025, 04:04 PM (IST)
Edited: Jun 18, 2025, 04:04 PM (IST)

Womens T20 World Cup 2026 Schedule: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने महिला टी-20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ओपनिंग मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी. यह टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होगा, फाइनल मुकाबला 05 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 12 टीमों को छह-छह के दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, सेमीफाइनल मैच क्रमश: 30 जून और 2 जुलाई को ओवल में खेले जाएंगे.

14 जून को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं. वहीं, ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दो और क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुख्य मुकाबला 14 जून को एजबेस्टन में भी खेला जाएगा.

लॉर्ड्स, ओवल और एजबेस्टन के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और हैम्पशायर बाउल भी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे. स्थानीय समय के अनुसार, खेल सुबह 10:30 बजे, दोपहर 2:30 बजे और शाम 6:30 बजे शुरू होने वाले हैं.

टूर्नामेंट निदेशक बेथ बैरेट-वाइल्ड ने कहा, यह महिला क्रिकेट और महिला खेल को वह मंच देने का हमारा अवसर है, जिसके वे हकदार हैं.

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल:

शुक्रवार 12 जून- इंग्लैंड बनाम श्रीलंका एजबेस्टन 18:30 BST

शनिवार 13 जून- क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड 10:30 BST

शनिवार 13 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड 14:30 BST

शनिवार 13 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड हैम्पशायर बाउल 18:30 BST

रविवार 14 जून- क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर एजबेस्टन 10:30 BST

रविवार 14 जून- भारत बनाम पाकिस्तान एजबेस्टन 14:30 BST

मंगलवार 16 जून- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका हैम्पशायर बाउल 14:30 BST

मंगलवार 16 जून इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर हैम्पशायर बाउल 18:30 BST

बुधवार 17 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर हेडिंग्ले 10:30 BST

बुधवार 17 जून- भारत बनाम क्वालीफायर हेडिंग्ले 14:30 बीएसटी

बुधवार 17 जून- दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान एजबेस्टन 18:30 बीएसटी

गुरुवार 18 जून- वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर हेडिंग्ले 18:30 बीएसटी

शुक्रवार 19 जून- न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर हैम्पशायर बाउल 18:30 बीएसटी

शनिवार 20 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर हैम्पशायर बाउल 10:30 बीएसटी

शनिवार 20 जून- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर हैम्पशायर बाउल 14:30 बीएसटी

शनिवार 20 जून- इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर हेडिंग्ले 18:30 बीएसटी

रविवार 21 जून- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड 10:30 बीएसटी

रविवार 21 जून- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड 14:30 बीएसटी

मंगलवार 23 जून- न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड 10:30 बीएसटी

मंगलवार 23 जून- श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड 14:30 बीएसटी

मंगलवार 23 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान हेडिंग्ले 18:30 बीएसटी

बुधवार 24 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 18:30 बीएसटी

गुरुवार 25 जून- भारत बनाम क्वालीफायर ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड 14:30 बीएसटी

गुरुवार 25 जून- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड 18:30 बीएसटी

शुक्रवार 26 जून- श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड 18:30 बीएसटी

शनिवार 27 जून- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड 10:30 बीएसटी

शनिवार 27 जून- वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड 14:30 बीएसटी

शनिवार 27 जून- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड द ओवल 18:30 बीएसटी

रविवार 28 जून- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 10:30 बीएसटी

रविवार 28 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 14:30 BST

मंगलवार 30 जून- सेमीफ़ाइनल 1 द ओवल 14:30 BST

गुरुवार 2 जुलाई- सेमीफ़ाइनल 2 द ओवल 18:30 BST

TRENDING NOW

रविवार 5 जुलाई- फ़ाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 14:30 BST