कोच जस्टिन लैंगन ने मार्कस स्‍टोइनिस की चोट को लेकर दिया अपडेट

मार्कस स्‍टोइनिस भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

By Press Trust of India Last Published on - June 19, 2019 5:18 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस फिट हो गये है लेकिन कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि टीम (अंतिम 11) में उनकी वापसी जल्द होगी।

पढ़ें:- भारत से हार के बाद PCB ने जारी किया पाक टीम के लिए फरमान

Powered By 

लैंगर ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मौजूदा विश्व कप के दो मुकाबलों को चोट के कारण नहीं खेलने वाले स्टोइनिस गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा होंगे। स्टोइनिस को नौ जून को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली 36 रन की हार के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी।

लैंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘हम उसकी चोट की निगरानी कर रहे, वह एक शीर्ष एथलीट है। उसने फिटनेस हासिल करने के लिए हर जरूरी चीज की है। वह कोई मौका नहीं खोना चाहेगा।’’

पढ़ें:- इस देश ने भारत ने टी20 लीग कराने के लिए बीसीसीआई से की मांग

लैंगर ने कहा कि स्टोइनिस 15 सदस्यीय टीम में बने रहेंगे। स्टोइनिस के कवर के रूप में बुलाए गये ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के कप्तान मिशेल मार्श मंगलवार को टीम के साथ ट्रेनिंग करने के बाद वापस ‘ए’ टीम से जुड़ गये ।