×

अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग भारत में कराने की मांग को BCCI ने ठुकराया

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही भारत के देहरादून और ग्रेटर नोएडा स्‍टेडियम को अपने होम ग्राउंड के तौर पर इस्‍तेमाल करता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 19, 2019 8:55 AM IST

बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के भारत में टी20 लीग करने के निवेदन को अस्वीकार कर दिया। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है और ऐसा कम ही होता है जब एसीबी के किसी निवेदन को अस्वीकार कर दिया जाए।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘एसीबी ने हम से भारत में लीग कराने का आग्रह किया था लेकिन हमारी अपनी लीग (आईपीएल) है, ऐसे में उनका निवेदन स्वीकार करना सही नहीं होगा।’’

पढ़ें:- मोर्गन ने विश्व कप में रचा इतिहास, पारी में जमाए रिकॉर्ड 17 छक्के

एसीबी अधिकारियों ने मुंबई में 16 मई को बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम से मुलाकात के दौरान यह मुद्दा उठाया था।
एसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असदुल्ला खान ने देहरादून और ग्रेटर नोएडा के बाद भारत में तीसरे घरेलू मैदान की मांग की जिस पर बीसीसीआई को कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में भारत में लखनऊ टीम का तीसरा घरेलू मैदान हो सकता है।

खान ने पीटीआई से कहा, ‘‘ देहरादून में पांच सितारा होटल नहीं है, ऐसे में टीमों की मेजबानी करना एक समस्या है। हम चाहेंगे कि लखनऊ में हमें मैदान मिले।’’ अफगान प्रीमियर लीग के पहले सत्र का आयोजन शारजाह में पांच से 21 अक्टूबर 2018 तक किया गया था। इसमें पांच टीमों ने भाग लिया था जिसमें मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली बाल्ख लीजेंड ने खिताब जीता था।

पढ़ें:- ICC महिला विश्व कप 2021 न्यूजीलैंड में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक

TRENDING NOW

इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, बेन कटिंग, शाहिद अफरीदी, कोलिन इनग्राम और कॉलिन मुनरो जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके साथ ही बीसीसीआई ने रणजी की 10 बड़ी टीम के साथ सहयोगी सदस्यों के तौर पर अफगानिस्तान के कोचों को जोड़ने के एसीबी के अनुरोध को मान लिया। खान ने कहा, ‘‘ हमारे कोचों के लिए यह सीखने का शानदार मौका होगा।’’