वर्ल्‍ड कप फाइनल के विवादित ओवर-थ्रो की MCC करेगा समीक्षा

फाइनल में रन लेने के दौरान बेन स्‍टोक्‍स के बल्‍ले पर लगकर बॉल चौके के लिए चली गई थी, जिसपर इंग्‍लैंड को ओवर-थ्रो के छह रन मिले।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - August 13, 2019 2:01 PM IST

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कहा है कि वह आगामी सितंबर में विश्व कप फाइनल से जुड़े ओवरथ्रो मामले की समीक्षा करेगा। एमसीसी ने अपने बयान में कहा, “विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) ने ओवर थ्रो से संबंधित कानून 19.8 पर विचार किया। ऐसा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल को ध्यान रखते हुए किया गया। डब्ल्यूसीसी का मानना है कि कानून स्पष्ट है, लेकिन इस मामले की समीक्षा कानून की उप-समिति सितंबर 2019 में करेगी।”

पढ़ें:-गैरी कर्स्टन को मिला बड़ा ऑफर, इस लीग में देंगे कोचिंग

Powered By 

आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो पर दिए गए चार रन को लेकर काफी विवाद रहा है। यह चार रन इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत में काफी निर्णायक साबित हुए थे।

फाइनल मैच के अंतिम ओवर में 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर लिए थे और दूसरे रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकरा पर बाउंड्री पार चला गया था, जिससे इंग्लैंड के खाते में चार रन आए थे।

पढ़ें:-इंग्लैंड को दूसरे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ के खिलाफ जोफ्रा आर्चर से उम्मीद

मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपने साथी अंपायर से बात करने के बाद छह रन इंग्लैंड को दिए थे। इंग्लैंड इससे मैच में वापस आ गई थी। धर्मसेना ने बाद में अपनी गलती मानी थी लेकिन उन्होंने इस गलती पर माफी मांगनेे से इनकार कर दिया था।