×

'द हंड्रेड' लीग में कार्डिफ टीम के कोच बने गैरी कर्स्टन

गैरी कर्स्टन हाल ही में मजांसी सुपर लीग में डरबन हीट के मुख्य कोच भी नियुक्त किए गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 13, 2019 1:03 PM IST

भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को अगले साल होने वाली ‘द हंर्डेड लीग’ के लिए कार्डिफ की पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कर्स्टन के मार्गदर्शन में भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था और वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम से भी जुड़े रहे। वो बिग बैश में होबार्ट हरिकेन्स का भी हिस्सा रहे।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कर्स्टन के हवाले से कहा, ‘‘इससे पहले मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट से कोचिंग के नजरिए से नहीं जुड़ा रहा। ये मौका मिलना और कार्डिफ जाना शानदार है। ये नया फॉर्मेट है और उम्मीद करता हूं कि ये काफी आगे बढ़ेगा।’’

मजांसी सुपर लीग: डरबन हीट के मुख्य कोच बने गैरी कर्स्टन

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले मैथ्यू मोट कार्डिफ की महिला टीम के कोच होंगे।

TRENDING NOW

आठ टीमों की इस नई लीग के 2020 में जुलाई और सितंबर के बीच खेले जाने की उम्मीद है। लीग में 100 गेंद के मैच होंगे जिसमें 10 गेंद का ओवर होगा। इस लीग में खिलाड़ी पगबाधा आउट नहीं होगा।