'जोस बटलर हैं इंग्‍लैंड के सबसे खतरनाक खिलाड़ी'

रिकी पोंटिंग का मानना है कि पिछले कुछ सालों में बटलर का खेल काफी अच्‍छा हुआ है।

By Cricket Country Staff Last Published on - May 22, 2019 1:28 PM IST

इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में कई मैच विनर हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जोस बटलर उसके सबसे खतरनाक खिलाड़ी होंगे।

पढ़ें:- ICC विश्व कप 2019: इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय टीम, देखें तस्वीरें

Powered By 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर जारी वीडियो में पोंटिंग ने कहा ,‘‘इंग्लैंड के लिये खतरनाक खिलाड़ी जोस बटलर होंगे। मैने पिछले दो तीन साल में उन्हें निखरते देखा है। तीन चार सत्र पहले मुंबई इंडियंस के साथ मैने उन्हें कोचिंग भी दी है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उभरने की शुरूआत थी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘पिछले 12 से 18 महीने में टी20, वनडे और टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के लिये शानदार प्रदर्शन किया है । जोस बटलर इंग्लैंड टीम के खतरनाक खिलाड़ी होंगे। वो मैदान में 360 डिग्री शाट्स खेलते हैं और उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती है।’’

पढ़ें:- जोफ्रा आर्चर बोले- विश्‍व कप में विराट कोहली को आउट करना चाहता हूं

बटलर के अलावा इंग्लैंड के पास कप्तान इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टा, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे मैच विनर हैं। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजी में गहराई इंग्लैंड को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में रखती है।

उन्होंने कहा ,‘‘इंग्लैंड की वनडे टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी की। उसका शीर्षक्रम काफी मजबूत है। निचले क्रम पर आने वाले हरफनमौला भी शानदार हैं।’’