×

इंग्लैंड के फाइनल विश्व कप स्क्वाड का ऐलान, जोफ्रा ऑर्चर को मौका

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 21, 2019 2:22 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज विश्व कप के लिए अपने फाइनल 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जैसे कि सभी को उम्मीद थी ऑलराउंडर जोफ्रा ऑर्चर को फाइनल 15 में मौका मिला है।

ऑर्चर के अलावा लियाम डॉसन और जेम्स विंस उन खिलाड़ियों में से हैं जो फाइनल स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। 29 साल के डॉसन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। हैम्पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से डॉसन को विश्व कप में मौका मिला है। केवल 2 वनडे मैच खेलने वाले डॉसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में खेले 160 मैचों में 3,529 रन बनाने के साथ 162 विकेट लिए हैं।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज विंस को भी अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला। पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में विंस केवल तीन मैच खेले। ओवल वनडे बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिसमें बाद अगले दो मैचों में विंस ने क्रमश 43 और 33 रनों की पारियां खेली। विंस इग्लैंड के लिए कुल 10 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 225 रन हैं।

जो डेन्ली, डेविड विली और एलेक्स हेल्स उन खिलाड़ियों में से हैं जो विश्व कप स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि हेल्स को पहले ही प्रतिबंधित दवा मामले के चलते सभी फॉर्मेट की टीमों से बैन कर दिया गया था।

आईसीसी विश्व कप 2019: भारत समेत बाकी टीमों के वनडे स्क्वाड

TRENDING NOW

इंग्लैंड का फाइनल विश्व कप स्क्वाड: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जोफ्रा ऑर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।