×

ICC विश्व कप 2019: इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय टीम, देखें तस्वीरें

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 22, 2019 8:46 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप में भाग लेने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। टीम इंडिया मंगलवार देर रात ही क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने के लिए रवाना हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरों को शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी।

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपने तीसरे विश्व कप खिताब की उम्मीद में रवाना हो गई है। 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाने वाले विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार का मुकाबला राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है जहां सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मुंबई एयरपोर्ट की तस्वीरों को शेयर किया। इसमें कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, केदार जाधव समेत बाकी खिलाड़ी फ्लाइट का इंतजार करते नजर आए।

भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड के साथ पहला वार्मअप मैच खेलेगी जबकि 28 तारीख को टीम का दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ होगा। टीम इंडिया विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

TRENDING NOW

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा।