×

सात क्रिकेटर्स का करियर बर्बाद कर दिया, धोनी को भी... योगराज सिंह ने फिर फोड़ा 'बम'

2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद गंभीर, युवराज, जहीर और हरभजन जैसे खिलाड़ी धीरे-धीरे नेशनल टीम से बाहर होते गए,

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 16, 2025, 09:20 PM (IST)
Edited: Jun 16, 2025, 09:20 PM (IST)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर सेलेक्टर्स को निशाने पर लिया है. योगराज सिंह ने 2011 विश्व कप के बाद टीम इंडिया में बड़े खिलाड़ियों के करियर खत्म करने का आरोप चयनकर्ताओं पर लगाया है. उन्होंने कहा कि सात खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.

2011 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद गंभीर, युवराज, जहीर और हरभजन जैसे खिलाड़ी धीरे-धीरे नेशनल टीम से बाहर होते गए, वहीं वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया.

सात क्रिकेटर्स का करियर बर्बाद किया: योगराज

इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा, बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने इन लड़कों को बिना किसी कारण के बर्बाद कर दिया. गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे लड़कों को करियर खत्म हो गया, आपने 2011 के बाद उन्हें बस जाने दिया.

TRENDING NOW

धोनी को कप्तान पद से हटाने का भी फैसला कर लिया था, मगर…

योगराज ने कहा, उस समय सेलेक्टर्स ने एमएस धोनी को कप्तान पद से हटाने का भी फैसला कर लिया था, जिसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ चयन समिति के प्रमुख सदस्यों में से एक थे. उन्होंने कहा, जब एमएस धोनी कप्तान थे, हमें 5 सीरीज हारनी पड़ीं. मोहिंदर अमरनाथ ने धोनी से कह दिया था कि उन्हें रिप्लेस कर दिया जाएगा.