ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज सिंह को लगा तगड़ा झटका

पिछले संस्करण के लिए 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि पर युवराज को खरीदने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें नौवें संस्करण के लिए मुक्त कर दिया।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - January 1, 2016 1:37 PM IST
युवराज सिंह © PTI
युवराज सिंह © PTI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन के लिए गुरुवार को कई खिलाड़ियों को मुक्त कर दिया, जिनमें युवराज सिंह, विरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और डेल स्टेन शामिल हैं। पिछले संस्करण के लिए 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि पर युवराज को खरीदने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें नौवें संस्करण के लिए मुक्त कर दिया। युवराज ने आठवें संस्करण में डेयरडेविल्स के लिए 14 मैच खेले और 19 के औसत से 248 रन बनाए। आठवें संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा। ये भी पढ़ें: बल्लेबाजों का खौंफ, अंपायर हुए हैलमेट लगाने को मजबूर

किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सहवाग को मुक्त कर दिया। डेयरडेविल्स के लिए पहले खेल चुके सहवाग बीते संस्करण में सिर्फ 99 रन बना सके।तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन भी बीते वर्ष खराब रहा, जिसके चलते उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को उन्हें मुक्त करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी सनराइजर्स के लिए बीते संस्करण में खास नहीं कर सके। स्टेन ने सनराइजर्स के लिए आईपीएल-8 में छह मैच खेले और सिर्फ तीन विकेट चटकाए। ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने राहुल यादव के साथ शुरू किया बिजनेस

Powered By 

आईपीएल-9 के लिए खिलाड़ियों को कायम रखने और मुक्त करने केलिए स्थानांतरण सत्र गुरुवार को संपन्न हो गया। सभी टीमों द्वारा मुक्त किए गए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

डेयरडेविल्स: सी. एम. गौतम, डोमनिक जोसेफ मुत्थुस्वामी, जयदेव उनादकत, के. के. जियाज, के. श्रीकर भरत, मनोज तिवारी, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू और मार्कस स्टोइनिस।

किंग्स इलेवन पंजाब: करणवीर सिहं, परविंदर अवाना, शिवम शर्मा, योगेश गोलवलकर, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, जॉर्ज बैली, थिसारा परेरा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: वीर प्रताप सिंह, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, सुमीत नरवाल, वैभव रावल, पैट्रिक कमिंस, रायन टेन डोशेट, जेम्स नीशम, अजहर महमूद, जोहान बोथा।

मुंबई इंडियंस: आदित्य तारे, अभिमन्यु मिथुन, पवन सुयाल, प्रज्ञान ओझा, एडेन ब्लिजार्ड, एरॉन फिंच, एलेक्स हेल्स, बेन हिलफेनहास, कोलिन मुनरो, जोश हाजलेवुड।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विजय जोल, अशोक डिंडा, दिनेश कार्तिक, इकबाल अब्दुल्ला, जलज सक्सेना, मानविंदर बिसला, संदीप वॉरियर, शिशिर भावने, एस. बद्रीनाथ, योगेश टकावले, निक मैडिंसन, डारेन सैमी, रिली रोसू, सीन एबॉट।

सनराइजर्स हैदराबाद: चामा मिलिंद, जी. हनुमा विहारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, प्रशांत पद्मनाभन, प्रवीण कुमार, केविन पीटरसन, रवि बोपारा।

फ्रेंचाइजी टीमों ने हालांकि अगले सत्र के लिए कुल 101 भारतीय और 37 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखने का निर्णय लिया।

बरकरार रखे गए खिलाड़ियों की सूची-

डेयरडेविल्स: अमित मिश्रा, जयंत यादव, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद समी, सौरभ तिवारी, शहबाज नदीम, श्रेयष अय्यर, जहीर खान, एल्बी मोर्केल, इमरान ताहिर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, नेथन कोल्टर नील, क्विंटन डी कॉक, ट्रेविस हेड।

किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, मनन वोहरा, मुरली विजय, निखिल शंकर नाइक, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल जॉनसन, शॉन मार्श।

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर, कुलदीप यादव, मनीष पांडेय, पियुष चावला, रॉबिन उथप्पा, शेल्डन जैक्सन, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, क्रिस लिन, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, सुनील नेरीन।

मुंबई इंडियंस: अक्षय वाखारे, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचीत, जसप्रीत बुमराह, नितीश राणा, पार्थिव पटेल, आर. विनय कुमार, रोहित शर्मा, श्रेयष गोपाल, सिद्धेष लाड, उन्मुक्त चंद, कोरी एंडरसन, कीरन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, लेंडिल सिमंस, मिशेल मैक्लेनगन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: अबू नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, केदार जाधव, मंदीप सिंह, सरफराज खान, श्रीनाथ अरविंद, वरुण एरॉन, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, एडम मिल्ने, क्रिस गेल, डेविड वीज, मिशेल स्टार्क।

सनराइजर्स हैदराबाद: आशीष रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, कर्ण शर्मा, लोकेश राहुल, नमन ओझा, परवेज रसूल, रिकी भुई, शिखर धवन, सिद्धार्थ कौल, डेविड वार्नर, इयान मोर्गन, केन विलियमसन, मोइजेज हेनरिक्स, ट्रेंट बोल्ट।

टीम पुणे: अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी, रविचंद्रन अश्विन, फॉफ दू प्लेसिस, स्टीव स्मिथ।

टीम राजकोट: रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन ब्रावो, जेम्स फॉल्कनर।