×

युवराज सिंह ने राहुल यादव के साथ शुरू किया बिजनेस

युवराज और राहुल ने साल 2015 में फंड यूवीकैन वेंचर लॉन्च किया था जो अब तक चार से पांच निवेश कर चुकी है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2016 12:09 PM IST

yuvraj singh

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक नए  बिजनेस में अपनी साझेदारी की है। युवराज ने यह साझेदारी हाऊसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीईओ राहुल यादव की एक नई कंपनी(स्टार्टअप) इंटेलीजेंट इंटरफेस के साथ की है। युवराज ने इस कंपनी में अपना कितना पैसा लगाया है इसके बारे में जानकारी अभी नहीं लग पाई है। युवराज ने अपने पेसबुक पेज पर राहुल यादव, निशांत सिंघल के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए  लिखा है, “राहुल यादव इंटेलीजेंट इंटरफेस के साथ लौटने पर मुझे गर्व है। राहुल यादव का ये प्रोजेक्ट तकनीक की मदद से 100 गुना तेजी से सरकार की मदद कर सकता है, क्रांति के लिए तैयार रहिए। यह 100 गुना तेज कंपनी है इसीलिए इसे 100 गुना तेज टीम की जरूरत है।” ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज सिंह को लगा तगड़ा झटका

TRENDING NOW

खबरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट के को-फाऊंडर सचिन और बिन्नी बंसल पहले से ही यादव की कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। इस समय राहुल यादव अपनी कंपनी में 15 मिलियन डॉलर के निवेश के बारे में सोच रहे हैं। राहुल यादव पिछले  महीनों हाऊंसिंग डॉट कॉम के सीईओ रहते हुए काफी चर्चाओं में रहे थे। कंपनी के हितों से टकराव के कारण हाऊसिंग डॉट कॉम  के डायरेक्टर ने उन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया था। बर्खास्त होने के बाद से ही यादव ने अपनी नई कंपनी को खड़ा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया था। युवराज और राहुल ने साल 2015 में फंड यूवीकैन वेंचर लॉन्च किया था जो अब तक चार से पांच निवेश कर चुकी है। जिन नई कंपनियों में फंड यूवीकैन ने निवेश किया है उनके नाम व्योमो, मोवो, एडुकार्ट, और हैल्थाइन्स हैं। ये भी पढ़ें: क्रिकेटर जो इस साल शादी के बंधन में बंधे