×

बल्लेबाजों का खौंफ, अंपायर हुए हैलमेट लगाने को मजबूर

क्रिकेट अंपायर जॉन वार्ड दिसंबर 1 को पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच की अंपायरिंग के दौरान घायल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2016 12:13 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में एक बिग बैश लीग के मैच के दौरान एक क्रिकेट अंपायर को  बल्लेबाजों के कतिलाना शॉट्स से खुद को बचाने के लिए हैलमेट का सहारा लेना पड़ा © Getty Images
ऑस्ट्रेलिया में एक बिग बैश लीग के मैच के दौरान एक क्रिकेट अंपायर को बल्लेबाजों के कतिलाना शॉट्स से खुद को बचाने के लिए हैलमेट का सहारा लेना पड़ा © Getty Images

मेलबर्न। मैदान पर आमतौर पर बल्लेबाज बैटिंग करने के दौरान हैलमेट पहने नजर आते हैं। वहीं जब तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा होता है तो कीपर भी हेलमेट अपनी सुरक्षा की दृष्टि से पहनता है। लेकिन क्या आपने कभी मैदानी अंपायर को हैलमेट लगाकर अंपायरिंग करते देखा है? जाहिर सी बात है कि इस संबंध में आपका जवाब ना ही होगा। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक बिग बैश लीग के मैच के दौरान एक क्रिकेट अंपायर को बल्लेबाजों के कतिलाना शॉट्स से खुद को बचाने के लिए हैलमेट का सहारा लेना पड़ा। ये भी पढ़ें: साल 2015: टेस्ट क्रिकेट के पांच सफलतम बल्लेबाज

बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कार्चस के मैच में बल्लेबाजों की बल्लेबाजी से घबराकर मैदान पर हैलमेट पहनने वाले अंपायर गेडार्ड एबूड पहले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर बन गए। वह इस दौरान काले रंग का बैटिंग हैलमेट पहने नजर आए जो ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहनते हैं। एबूड ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में खतरनाक शॉट्स को देखते हुए उन्होंने अपनी सिर की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए यह हैलमेट पहना था। उन्होंने बताया, “पूर्व में कई दफे मैं तेज शॉट्स से बाल-बाल बचा हूं, इसीलिए मैंने हैलमेट पहनने का निर्णय लिया।” ये भी पढ़ें: जानिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट के पहले कप्तान सी. के. नायडू के बारे में

TRENDING NOW

“मैंने सोचा कि इससे पहले कि कुछ हो मैं अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर लेता हूं। टी20 क्रिकेट ने एक ऐसे क्रिकेट को जन्म दिया है जिसमें बल्लेबाज गेंद को पूरी तेजी से मारने का प्रयास करते हैं ऐसे में मैदान पर आपको संभलकर खड़े रहने की आवश्यकता होती है। हम बल्लेबाज से मात्र 24 यार्ड की दूरी पर खड़े रहते हैं और ऐसे में अगर बल्लेबाज सामने की ओर करारा प्रहार करता है तो हमारे पास हिलने तक के लिए समय नहीं होता।” हाल ही में एबूड के स्वदेशवासी जॉन वार्ड दिसंबर 1 को पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच की अंपायरिंग के दौरान घायल हो गए थे। वार्ड अपनी चोट से उबर रहे हैं। पिछले साल नवंबर में अंपायर और इजराइल की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान हिल्लेल अवास्कर की एशडोड में मैच के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई थी।