×

बेन स्टोक्स को आईपीएल में मिलेगा खूब पैसा: युवराज सिंह

फरवरी के अंत में होने वाली है आईपीएल 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, पहले चार फरवरी को होना था आयोजन।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Feb 02, 2017, 05:34 PM (IST)
Edited: Feb 02, 2017, 05:54 PM (IST)

बेन स्टोक्स © Getty Images
बेन स्टोक्स © Getty Images

भारतीय टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज युवराज सिंह ने गुरुवार को इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की और कहा  कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाले संस्करण में स्टोक्स को काफी रकम मिलेगी। युवराज ने कहा है कि आईपीएल इंग्लैंड के युवा खिलाड़ियों के खेल को और बेहतर कर सकता है। बीबीसी ने युवराज के हवाले से लिखा है, “वह अच्छे हिटर हैं, शानदार तेज गेंदबाज और बढ़िया फील्डर भी हैं। उन्हें निश्चित ही अच्छी रकम मिलेगी। अगर वह लोग आईपीएल में आते हैं तो उनके खेल में काफी सुधार होगा। वह जितना अलग परिस्थति में खेलेंगे उनका खेल उतना बेहतर होगा।” ये भी पढ़ें: मैं तीसरे स्थान पर खुलकर बल्लेबाजी करता हूं: सुरेश रैना

युवराज ने माना कि भारतीय खिलाड़ियों को हमेशा ही मैदान पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती करना अच्छा लगता है। युवराज ने कहा, “मैंने हमेशा बेन और विराट कोहली को एक दूसरे को छेड़ते हुए देखा है। जुनून होना क्रिकेट के लिए अच्छा है।” उन्होंने कहा, “हम हमेशा ही इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं। मेरी पुरानी प्रतिद्वंद्विता एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ थी।” इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स और विराट कोहली के बीच मैदान पर हल्की झड़प भी हुई थी। आईपीएल के आने वाले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शनिवार को होनी है लेकिन बुधवार से ऐसी खबरें हैं कि नीलामी फरवरी के तीसरे सप्ताह में हो सकती हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पत्रकारों को महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में दिया जवाब

TRENDING NOW

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से हालांकि तारीख की पुष्टि की जाना अभी बाकी है। आईपीएल का आयोजन पांच अप्रैल से 21 मई के बीच किया जाएगा।