This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
युवराज सिंह के संन्यास लेने पर रोहित ने कहा- बेहतर विदाई के हकदार हैं आप, तो युवी ने दिया ये जवाब
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 11, 2019, 11:40 AM (IST)
Edited: Jun 11, 2019, 11:40 AM (IST)

भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद से क्रिकेट जगत से जुड़े हर शख्स ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बधाई दी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली तक हर किसी ने युवराज को जिंदगी की नई पारी के लिए शुभकामनाएं भेजी।
इस बीच टीम इंडिया के उप कप्तान और युवराज के करीबी दोस्तों में से एक रोहित शर्मा ने ये कहा कि इस भारतीय खिलाड़ी को बेहतर तरीके से विदाई दी जानी चाहिए थी।
रोहित ने अपने ट्वीट में लिखा, “आप ये नहीं समझ पाते कि आपने क्या खोया है जब तक कि वो चला नहीं जाता। भाई, आपको बहुत प्यार। आप बेहतर विदाई के हकदार थे।”
You don’t know what you got till its gone. Love you brotherman You deserved a better send off. @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/PC2cR5jtLl
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 10, 2019
वैसे रोहित अकेले शख्स नहीं हैं जो कि युवराज के संन्यास लेने पर ऐसा महसूस कर रहे हैं। इस भारतीय दिग्गज के संन्यास लेने का ऐलान कर के बाद से ही बीसीसीआई के युवराज को सही फेयरवेल देने की मांग शुरू हो गई और #YuviDeservesProperFarewell ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
रोहित के इस ट्वीट पर युवराज ने जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा, “तुम जानते हो कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। तुम जाओ महान खिलाड़ी बनो, तुम्हे ढेर सारा प्यार भाई।”
You know how I feel inside ! Love u brothaman you go be a legend
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2019
TRENDING NOW
युवराज के इस जवाब के बाद ये सवाल फिर से सामने आया है कि क्या बीसीसीआई से इस महान खिलाड़ी को सही विदाई देने में चुक तो नहीं हो गई।