×

युवराज सिंह के संन्यास पर कोहली-सहवाग समेत दिग्गजों का सलाम

भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 10, 2019 5:34 PM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ ही सोशल मीडिया पर भावुक संदेशों और बधाईयों की बाढ़ आ गई। एक तरफ फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को 19 साल तक क्रिकेट की सेवा के लिए शुक्रिया कह रहे हैं, तो कई फैंस युवराज को आगे भविष्य में खेलने ना देख पाने की खबर के दुखी हैं।

क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी स्टार क्रिकेटर यूवी को बधाई और शुभकामनाएं दी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने युवराज के लिए ट्वीट किया, “तुम्हारा करियर कितना शानदार रहा है यूवी, जब भी टीम को जरूरत पड़ी तुम चैंपियन की तरह सामने आए हो। मैदान के अंदर और बाहर आने वाले उतार चढ़ावों के खिलाफ तुमने जिस तरह की लड़ाई की है वो कमाल है। दूसरी पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और भारतीय क्रिकेट के लिए तुमने जो कुछ भी किया है उसके लिए शुक्रिया।”

सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, भारतीय कप्तान विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, गौतम गंभीर के साथ साथ युवराज के छह छक्कों के शिकार बने स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 और 2011 विश्व कप के नायक को बधाई दी।