×

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 ओपनिंग जोड़ी, गंभीर की पोजिशन खतरे में

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित और गिल की सलामी जोडी़ अगर तीन रन और बनाती है तो...

Shubman Gill and Rohit Sharma

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपििंग जोड़ियां

शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. अनुभवी रोहित और युवा शुभमन गिल ने भारत के लिए कई उपयोगी साझेदारियां की हैं. और यह जोड़ी बहुत कम वक्त में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे कामयाब जोड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई है. भारत के लिए ओपनिंग में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने में यह जोड़ी अब पांचवें नंबर पर है. देखते हैं कि टॉप 5 जोड़ियां कौन सी है.

सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर

गांगुली और तेंदुलकर की जोड़ी वनडे इतिहास की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी में गिनी जाती है. इन दोनों ने 136 पारियों में 6609 रन बनाए हैं. दोनों का औसत 49.32 का है. सचिन और गांगुली की जोड़ी ने 21 बार शतकीय और 23 बार हाफ सेंचुरी की पार्टनरशिप की. उनकी सबसे बड़ी पार्टनरशिप 258 रन की रही.

शिखर धवन और रोहित शर्मा

रोहित और धवन की जोड़ी भी कमाल की थी. लेफ्ट ऐंड राइड कॉम्बिनेशन की इस जोड़ी को भारत के लिए वनडे में दूसरी सबसे कामयाब जोड़ी माना जाता है. इन दोनों ने 115 पारियों में 5148 रन जोड़े. इनका औसत 45.45 का रहा. धवन और रोहित ने 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारियां कीं. 210 रन इन दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी रही.

TRENDING NOW

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर

सहवाग जब नए-नए आए तो उन्हें सचिन तेंदुलकर का क्लोन ही कहा गया. लेकिन उन्होंने अपनी जल्द ही पहचान भी बनाई. सहवाग और सचिन ने एक साथ 93 पारियों में ओपनिंग करते हुए 3919 रन नबाए. उनका बैटिंग औसत 42.13 का रहा. 12 बार उन्होंने सेंचुरी पार्टनरशिप की और 18 बार हाफ सेंचुरी. सहवाग और तेंदुलकर की सबसे बहड़ी पार्टनरशिप 182 रन की रही.

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग

दिल्ली के इन दो लड़कों को जब वनडे में भी पारी का आगाज करने का मौका मिला तो उन्होंने इसका भी भरपूर फायदा उठाया. दोनों ने 38 पारियों में पारी का आगाज किया और 1870 रन जोड़े. 201 रन नाबाद उनकी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इन दोनों ने 5 बार सेंचुरी और 7 बार हाफ सेंचुरी की पार्टनरशिप की.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

गिल और रोहित ने अभी तक 26 पारियों में ओपनिंग की है. इनमें 74.72 के औसत से 1868 रन जोड़े हैं. इनकी बेस्ट साझेदारी 212 रन की है. इसमें 5 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी पार्टनरशिप हैं. तीन रन और बनाते ही यह जोड़ी गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देगी.

trending this week