×

इन 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी, हर ने मचाया मैदान पर धमाल

भारत की टेस्ट स्क्वॉड में कई बदलाव हो सकते हैं. यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानिए जो टीम इंडिया के टेस्ट टीम में कमबैक कर सकते हैं.

Ajinkya Rahane

5 Strong Contenders of Indian test Team Comeback: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब आकर भी उसमें प्रवेश नहीं कर पाई. इसका कारण भारत को घर में न्यूजीलैंड और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार रही. भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है. अब टीम डब्ल्यूटीसी के अगले चरण का आगाज जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी. इस दौरे पर भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में कई बदलाव हो सकते हैं. हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत के टेस्ट टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा सकते हैं.

Ajinkya Rahane

1. अंजिक्य रहाणे

भारत की टेस्ट टीम में वापसी के सबसे बड़े दावेदारों में से एक बड़ा नाम अजिंक्य रहाणे का है. रहाणे का पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. रहाणे ने आज हरियाणा के खिलाफ भी शानदार शतक जड़ा है. अपनी बल्लेबाजी के दमपर रहाणे चयनकर्ताओं का दरवाजा पूरी मजबूती के साथ खटखटा रहे हैं. इस अनुभवी खिलाड़ी की वापसी टीम इंडिया में हो सकती है.

Shardul Thakur

2. शार्दुल ठाकुर

भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इन दिनों काफी चर्चा में है. शार्दूल बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शार्दुल घरेलू क्रिकेट में गजब का राज किया है. उनके गेंद और बल्ले के कमाल को देखते हुए उनकी वापसी भारतीय टीम में लगभग तय मानी जा रही है.

TRENDING NOW


3. चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं. हालांकि पुजारा का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. पुजारा की धमाकेदार बल्लेबाजी को देखते हुए उनकी वापसी टेस्ट स्क्वॉड में लगभग तय मानी जा रही हैं. हमने देखा भी था भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में अनुभव की काफी कमी खली थी. ऐसे में पुजारा इस कमी को पूरा कर सकते है .

4. करुण नायर

भारतीय टीम में एक तिहरा शतक लगाकर टीम से बाहर हुए करुण नायर घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं. करुणा नायर की धमाकेदार बल्लेबाजी को देख उन्हें टीम में शामिल करने की लगातार मांग हो रही है. ऐसे में नायर को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

5. मोहम्मद शमी

भारत के टेस्ट स्क्वॉड में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी काफी कमी खली थी. शमी चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन हाल ही में शमी पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापस लौट चुके हैं. शमी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में भी वापसी करते हुए दिखेंगे और गेंद से अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

trending this week