×

6 खिलाड़ी जो ले सकते हैं CSK में रुतुराज गायकवाड़ की जगह, आखिरी नाम से होंगे अनजान

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. टीम की कमान अब महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई है. पर टीम में गायकवाड़ की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. देखें ऐसे 6 संभावित खिलाड़ियों की जगह.

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. टीम की कमान अब महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई है. पर टीम में गायकवाड़ की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. देखें ऐसे 6 संभावित खिलाड़ियों की जगह.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी साव

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व बल्लेबाज पृथ्वी साव को कभी दुनिया के सबसे उम्दा उभरते हुए बल्लेबाजों में गिना जाता था. 2018 में उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी भी लगाई थी. लेकिन धीरे-धीरे मैदान पर खराब फॉर्म और मैदान के बाहर के विवादों के चलते साव टीम से बाहर हो गए. आईपीएल ऑक्शन 2025 में पृथ्वी साव को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. उन्होंने अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये रखा था. लेकिन उन्हें खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. और गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं. हालांकि साव का फॉर्म अच्छा नहीं है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चेन्नई में जाकर नया मुकाम हासिल करते हैं. और इस समय साव को इसकी बहुत जरूरत है.

Urvil Patel
Urvil Patel

उर्विल पटेल

गुजरात के इस बल्लेबाज 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी. और इस पारी ने उन्हें बहुत पहचान दी थी. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उर्विल को भी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल कर सकती है. टीम की बल्लेबाजी खास तौर पर संघर्ष कर रही है. और उर्विल इस कमी को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. हालांकि आईपीएल नीलामी में उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.

David warner
(Image credit- X)

TRENDING NOW

डेविड वॉर्नर

चेन्नई सुपर किंग्स के पास अभी सात विदेशी खिलाड़ी हैं और ऐसे में उनके पास एक विदेशी खिलाड़ी को रखने की जगह है. और ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज टीम में फिट हो सकता है. वॉर्नर आईपीएल के दिग्गजों में शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं और 6565 रन बनाए हैं. उनका नाम आईपीएल 2025 की नीलामी में शॉर्ट लिस्ट हुआ था लेकिन 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल

इस खिलाड़ी को भी आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन यह क्लासिक बल्लेबाज किसी भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देने का काम कर सकता है. वह नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं जो गायकवाड़ का ही बैटिंग क्रम है.

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के इस पूर्व बल्लेबाज को भी आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. आईपीएल नीलामी में भले ही विलियमसन को किसी ने नहीं खरीदा हो लेकिन वह एक वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. विलियमसन ने आईपीएल में 79 मैच खेले हैं. उन्होंने 2128 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 18 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वह भी रुतुराज गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं.

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

आयुष म्हात्रे

मुंबई के इस बल्लेबाज को भी आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपने कैंप में बुलाया था. म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 148 और नगालैंड के खिलाफ 181 रन बनाए थे.

trending this week