×

अब गाबा का घमंड ही नहीं, स्टेडियम भी टूटेगा- क्यों लिया ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक गाबा (ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम को तोड़ा जाएगा)

Gaba Ground will be demolished

Gaba Ground will be demolished

टूटा है गाबा का घमंड… यह लाइन भारतीय क्रिकेट फैंस को लंबे वक्त तक याद रहेगी. और गाबा का घमंड ही नहीं, ब्रिसबेन का वह ऐतिहासिक स्टेडियम भी टूट जाएगा. ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड को 2032 में ब्रिसबेन में होने वाले ओलिंपिक खेलों के बाद तोड़ दिया जाएगा. 25 मार्च को अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की.

2032 ओलिंपिक के लिए बनेना नया स्टेडियम

क्वींसलैंड के प्रीमियर (मुख्यमंत्री) डेविड क्रिसफुली ने इस बात की पुष्टि की ब्रिसबेन के विक्टोरिया पार्क एरिया में ओलिंपिक के लिए 63 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम तैयार किया जाएगा. क्रिसाफुली ने ब्रिसबेन में ओलिंपिक के लिए होने वाले अपग्रेड के बारे में बताया. इसमें शहर के बीचों-बीच 25 हजार की क्षमता वाले एक स्टेडियम को बनाया जाना भी शामिल है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘इस फैसले के बाद हमें इस स्टेडियम पर बेहतरीन इंटरनेशनल और घरेलू मैच करवाने के लिए शेड्यूल बनाने में सहूलियत होगी.’

Olympics 2032

तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी

क्वींसलैंड को 2032 के ओलिंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी मिली है. जुलाई 2021 में उसे यह मेजबानी मिली है. ऑस्ट्रेलिया में यह तीसरा ओलिंपिक होगा. मेलबर्न में 1956 और सिडनी में 2000 में ओलिंपिक खेल खेले गए थे.

Gabba Cricket Ground

TRENDING NOW

गाबा को बढ़ाने का था विचार

दो साल पहले राज्य में लेबर पार्टी की सरकार थी जिसने गाबा क्रिकेट ग्राउंड का विस्तार करने की योजना का ऐलान किया था. इसमें गेम्स के लिए 17 हजार दर्शक क्षमता वाले नया इंडोर स्टेडियम बनाया जाने का विचार था.

अब फैसले पलटा

हालांकि अब क्रिसाफुली ने मंगलवार को इस योजना को खारिज कर दिया. और कहा कि इससे अस्थायी सुविधाओं के लिए बिलियन डॉलर्स खराब हो जाते.

Gabba Stadium India Victory

भारत की ऐतिहासिक जीत

भारत ने 2021 में इसी मैदान पर जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के किले को ढहाया था. और सीरीज पर कब्जा किया था. ऑस्ट्रेलिया 35 साल बाद इस मैदान पर कोई मैच हारा था.

trending this week