×

विदेशी धरती पर भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में बना इतिहास

भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एजबेस्टन में 336 रन से हराया. 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रन पर सिमट गई.

India biggest Win

India biggest Win

Biggest away wins for India: भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से मात देकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. यह विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही. टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी पांच जीत…

Team India Win
Team India Win

336 रन vs इंग्लैंड

बर्मिंघम में 2-6 जुलाई 2025 के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सका, टीम इंडिया ने अगली पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 271 रन पर समेट दिया.

Team india in WI
Team india in WI

318 रन vs वेस्टइंडीज

नॉर्थ साउंड में 22-25 अगस्त 2019 के बीच यह मुकाबला खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने 297 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 222 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 343/7 के स्कोर पर घोषित की और वेस्टइंडीज को महज 100 रन पर समेटकर मैच जीत लिया.

Shikhar dhawan test
Shikhar dhawan test

TRENDING NOW

304 रन vs श्रीलंका

गाले में यह मैच 26-29 जुलाई 2017 के बीच खेला गया था. टीम इंडिया ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार पारियों के दम पर 600 रन जड़ दिए, इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 291 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी 240/3 के स्कोर पर घोषित की और मेजबान टीम को 245 रन पर ऑल आउट कर दिया.

Indian test team
Indian test team

295 रन vs ऑस्ट्रेलिया

22-25 नवंबर 2024 के बीच यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने महज 150 रन बनाए, सभी को लग रहा था कि मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है, लेकिन मेजबान टीम की पहली पारी 104 रन पर ही सिमट गई, इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 487/6 पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर कर दिया.

Kapil dev
Kapil dev

279 रन vs इंग्लैंड

यह मैच लीड्स में 19-23 जून 1986 के बीच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 272 रन बनाए, इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड 102 रन पर समेट दिया, भारत के पास पहली पारी के आधार पर शानदार लीड थी. भारत ने दूसरी पारी में 237 रन बनाकर इंग्लैंड को 128 रन पर ऑल आउट किया.

trending this week