×

TOP 7: टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सात बल्लेबाज कौन से हैं. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मल्डर भी जुड़ गए हैं.

Wiaan Mulder

Wiaan Mulder

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मल्डर ने अपनी एक पारी से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े निजी स्कोर की लिस्ट में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने धुआंधार खेल दिखाया है.

हम देखते हैं टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले 7 बल्लेबाज कौन से हैं.

Len Hutton
Len Hutton

लेन हेटन

नंबर सात पर हैं इंग्लैंड के लेन हेटन. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 1938 में ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ द ओवल में 847 गेंद पर 364 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 35 चौके लगाए थे.

Garry Sobers
Garry Sobers

गैरी सोबर्स

सर गारफील्ड सोबर्स को दुनिया का महानतम ऑलराउंडर गिना जाता है. वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ केनिंगनटन ओवल में 1958 में नाबाद 365 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 38 चौके लगाए थे.

Wiaan Mulder triple century
Wiaan Mulder triple century

TRENDING NOW

वियान मल्डर

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में नाबाद 367 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया.

Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में 374 रन की पारी खेली थी. इसके लिए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 572 गेंदों का सामना किया था. कोलंबों के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में जयवर्धन ने 43 चौकों और एक छक्के की मदद से यह पारी खेली थी.

Brian Lara
Brian Lara

ब्रायन लारा

ब्रायन चार्ल्स लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में कमाल की 375 रन की पारी खेली थी. साल 1994 में इस महान बल्लेबाज ने 538 गेंदों का सामना करते हुए यह कीर्तिमान बनाया था. इस पारी में उन्होंने 45 चौके लगाए थे.

Matthew Hayden is on number 5 in all time most test runs as an opener
Matthew-Hayden

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के इस धुआंधार बल्लेबाज ने कमाल कर दिया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट असोसिएशन यानी पर्थ के वाका मैदान पर 380 रन की पारी खेली थी. हेडन ने साल 2003 में खेली गई इस पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे. इस पारी में हेडन ने 437 गेंद खेली थीं.

Brain Lara
Brain Lara

ब्रायन लारा

इस लिस्ट में चोटी पर भी ब्रायन लारा ही हैं. लारा ने उसी सेंट जोंस मैदान पर साल 2004 में उसी इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की पारी खेली थी. लारा ने नाबाद पारी में 582 गेंदों का सामना किया था और 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

trending this week