×

वक्त, जगह, आखिरी मैच... रोहित और धोनी के रिटायरमेंट में कितने हैं संयोग- देखकर होंगे हैरान

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया और इंटरनेट पर फैंस ने हैरानी जताना शुरू कर दिया. और साथ ही कुछ लोगों ने गजब के संयोग भी तलाश लिए. रोहित ने किया संन्या लेकर हैरान रोहित शर्मा ने सात मई, 2025 को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने...

Dhoni and Rohit

Dhoni and Rohit

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया और इंटरनेट पर फैंस ने हैरानी जताना शुरू कर दिया. और साथ ही कुछ लोगों ने गजब के संयोग भी तलाश लिए.

रोहित ने किया संन्या लेकर हैरान

रोहित शर्मा ने सात मई, 2025 को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. फैंस के लिए यह खबर वाकई हैरान करने वाली थी. रोहित अभी चंद दिन पहले एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड सीरीज में अच्छा करने की उम्मीद जताई थी और फिर अचानक रोहित ने यह फैसला लिया.

Fastest stumpings in cricket history: MS Dhoni DOMINATES the list
Fastest stumpings in cricket history: MS Dhoni DOMINATES the list

रोहित और धोनी के रिटायरमेंट में गजब के संयोग

रोहित के इस फैसले से फैंस काफी हैरान तो थे ही लेकिन इस बीच उन्होंने रोहित और महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट में अनोखे संयोग तलाश लिए. और ये संयोग भी गजब के हैं. जिसे देखकर क्रिकेट के फैंस काफी हैरान हैं.

TRENDING NOW

सोशल मीडिया पर किया रिटायरमेंट का ऐलान

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को मैदान से अलविदा नहीं कहा. और महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मैदान से अलविदा नहीं किया था. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.

MS Dhoni
MS Dhoni

घड़ी की सुइयां

अब यह तो कमाल का संयोग है. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान शाम सात बजकर 29 मिनट पर किया. यह वक्त याद रखिएगा क्योंकि धोनी ने भी 15 अगस्त 2020 को जब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था तब घड़ी की सुइयों पर यही वक्त हुआ था.

Rohit scoring a Test century

आखिरी घरेलू टेस्ट

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर खेला था. और रोहित शर्मा ने भी अपना आखिरी घरेलू टेस्ट मैच 1 नवंबर 2024 को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर ही खेला.

MS Dhoni has never won a test match in australia as captain.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत कभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीता.

करियर का आखिरी टेस्ट मैच

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान थे. हालांकि वह सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. उन्होंने खुद को ड्रॉप कर लिया था. तो, उनका आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में था. धोनी ने इससे ठीक 10 साल पहले 2014 को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था.

trending this week