×

IPL 2025: धर्मशाला से जालंधर, फिर वंदे भारत से दिल्ली पहुंचे प्लेयर्स, रेल मंत्रालय का जताया आभार

कुलदीप ने कहा, बहुत सारे कर्मचारी हैं, तकनीकी कर्मचारियों सहित बीबीसीआई के कर्मचारी भी हैं, पूरा दल बड़ा था, लेकिन सब कुछ बहुत अच्छा रहा, मैं बीसीसीआई और भारतीय रेलवे को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Shreyas iyer Kl Rahul

(Image credit- PTI)

Pbks DC players reached delhi; पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पहुंची. प्लेयर्स को धर्मशाला से होशियारपुर के रास्ते जालंधर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया और फिर फिर विशेष ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से उन्हें दिल्ली पहुंचाया गया. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था.

Mukesh Kumar
(Image credit- PTI)

धर्मशाला से होशियारपुर के रास्ते जालंधर स्टेशन पहुंचे प्लेयर्स

शुक्रवार की सुबह खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रसारण कर्मियों सहित दोनों टीमों के पूरे दल को लगभग 40 से 50 छोटे वाहनों में धर्मशाला से पंजाब की सीमा पर स्थित होशियारपुर ले जाया गया. इस काफिले को कांगड़ा पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई और वाहनों के होशियारपुर पहुंचने के बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली. वहां से उन्हें विशेष रूप से तैयार ट्रेन में सवार होने के लिए जालंधर ले जाया गया.

Players
(Image credit- IPLT20)

दो कोच में खिलाड़ियों और स्टॉफ के लिए थी व्यवस्था

खिलाड़ियों और अन्य के लिए दो कोच में व्यवस्था की गई थी, सभी खिलाड़ी व उनके परिवार के सदस्य, आईपीएल से जुड़े अधिकारी विशेष ट्रेन से जालंधर से दिल्ली पहुंचे.

Kuldeep Yadav
(Image credit- PTI)

TRENDING NOW

कुलदीप यादव ने भारतीय रेलवे का जताया आभार

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इतने कम समय में व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआई और भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया. आईपीएल द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुलदीप ने कहा, बहुत सारे कर्मचारी हैं, तकनीकी कर्मचारियों सहित बीबीसीआई के कर्मचारी भी हैं, पूरा दल बड़ा था, लेकिन सब कुछ बहुत अच्छा रहा, मैं बीसीसीआई और भारतीय रेलवे को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Axar Patel
(Image credit- PTI)

सफदरगंज रेलवे स्टेशन से प्लेयर्स को होटल भेजा गया

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल सहित तमाम टीम के तमाम कोचिंग स्टॉफ सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें होटल में भेजा गया.

Ricky Ponting
Ricky Ponting

आईपीएल की तरफ से जारी किया गया बयान

आईपीएल की तरफ से शेयर किए गए वीडियों में कहा गया, खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों, कमेंटेटरों, प्रोडक्शन क्रू सदस्यों और संचालन कर्मचारियों को नई दिल्ली ले जाने के लिए इतने कम समय में एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए रेल मंत्रालय, आपका धन्यवाद.

trending this week