×

ENG vs IND: 8 साल बाद स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

इंग्लैंड ने मैनचेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम इस मैच में 1 बदलाव के साथ उतरेगी.

England Playing 11 For 4th Test: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस कमाल के कैच के शुरू होने से 2 दिन पहले ही इंग्लैंड ने आज अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

England cricket team

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

इंग्लैंड ने मैच से 2 दिन पहले मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट में बदली हुई नजर आएगी. टीम ने इस टेस्ट मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है.

बशीर को चौथे टेस्ट में मिला आराम

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्टार फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर को मैनचेस्टर टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है. बशीर की जगह लियाम डॉसन यह मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

TRENDING NOW

8 साल बाद लियाम की वापसी

लियाम डॉसन 8 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. वह आखिरी बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट में साल 2017 में खेलते हुए नजर आए थे. ऐसे में इतने लंबे समय बाद मिले मौके को डॉसन अच्छी तरह से भुनाना चाहेंगे.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने मारी थी बाजी

इंग्लैंड टीम ने चौथे टेस्ट के लिए सिर्फ एक मात्र बदलाव यही किया है. इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया था. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 22 रन से अपने नाम किया था.

भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट अहम

टेस्ट सीरीज की बात करें तो अब तक इस 3 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता है. वहीं भारत दूसरा टेस्ट जीत पाया था. ऐसे में चौथा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम होगा. भारत को अगर सीरीज बचाना है तो हर हाल में चौथा मुकाबला जीतना होगा.

trending this week

Photos More in photos