×

ODI में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, शुभमन गिल का जलवा

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 102 गेंद में 112 रन की पारी खेली. वनडे करियर का यह उनका सातवां शतक है.

Shubman Gill record

(Image credit- X)

Fastest batter to complete 2500 runs in ODIS: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में धमाकेदार शतक जड़ा. शुभमन गिल ने इस शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने हाशिम अमला को पीछे छोड़ा. ODI में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज…

01. शुभमन गिल

शुभमन गिल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. शुभमन गिल ने 50 पारी में 2500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. शुभमन गिल ने भारत के लिए 50 मैच की 50 इनिंग में 2587 रन बनाए हैं. गिल के नाम वनडे में सात शतक और 15 अर्धशतक है. (Image credit- BCCI X)

Hashim-Amla
(Image credit- X)

02. हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हाशिम अमला ने 51 इनिंग में 2500 रन का आंकड़ा छूआ था. हाशिम अमला के नाम 181 मैच की 178 इनिंग में 8113 रन है. हाशिम अमला के नाम वनडे में 27 शतक और 39 अर्धशतक है.

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq

TRENDING NOW


03. इमाम उल हक

पाकिस्तान के इमाम उल हक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इमाम उल हक ने 52 इनिंग में यह कारनामा किया था. इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 72 मैच खेले. 72 मैच की 71 इनिंग में 09 शतक और 20 अर्धशतक के साथ 3138 रन बनाए हैं.

Vivian-Richards
(Image credit- X)

04. विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. विवियन रिचर्ड्स ने 56 इनिंग में 2500 रन का आंकड़ा छूआ था. विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 187 वनडे मैच खेले. 187 वनडे मैच के 167 इनिंग में उन्होंने 11 शतक और 45 अर्धशतक के साथ 6721 रन बनाए.

05. जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 56 पारी में 2500 रन का आंकड़ा पार किया था. जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए कुल 68 वनडे मैच खेले. 68 वनडे मैच के 65 इनिंग में चार शतक और 22 अर्धशतक के साथ 2819 रन बनाए हैं.

trending this week