×

Happy Birthday Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान ने बनाए 5 अनोखे रिकॉर्ड, आज भी हैं कायम

जब भी भारतीय क्रिकेट को बदलने की बात की जाएगी तो सौरभ गांगुली का नाम जरूर आएगा. गांगुली का आज जन्मदिन है. इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. सौरभ गांगुली का जन्मदिन आज, 8 जुलाई को भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली यानी दादा का जन्मदिन है. गांगुली को भारतीय क्रिकेट को...

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

जब भी भारतीय क्रिकेट को बदलने की बात की जाएगी तो सौरभ गांगुली का नाम जरूर आएगा. गांगुली का आज जन्मदिन है. इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

सौरभ गांगुली का जन्मदिन

आज, 8 जुलाई को भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली यानी दादा का जन्मदिन है. गांगुली को भारतीय क्रिकेट को नई दिशा और जोश भरने के लिए जाना जाता है. वह अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं.

इस मौके पर हम देखते हैं कि गांगुली के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं.

वनडे में लगातार चार बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

सौरभ गांगुली वनडे इंटरनेशनल में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चार बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. गांगुली ने साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ टोरंटो में सहारा कप के दौरान पांच में से चार बार यह खिताब जीता था.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

TRENDING NOW

यह हैटट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में सिर्फ पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 10000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने का कीर्तिमान किया है. गांगुली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं.

आज भी कायम है गांगुली का रिकॉर्ड

सौरभ गांगुली ने 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी. यह वनडे वर्ल्ड कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.

गांगुली ने डेब्यू पर लगाई थी सेंचुरी

गांगुली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर सेंचुरी लगाई और अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर जीरो पर आउट हो गए.

22 ODI सेंचुरी

सौरभ गांगुली के नाम वनडे इंटरनेशनल में 22 सेंचुरी हैं. यह किसी भारतीय लेफ्ट हैंडर द्वारा बनाई गई सबसे ज्यादा सेंचुरी हैं.

trending this week