×

Sachin vs Brook: 24 टेस्ट बाद सचिन से कितना आगे निकले हैं ब्रूक

इंग्लैंड के बल्लेैबाज हैरी ब्रूक की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ग्रैग चैपल ने यह बयान दिया था. इसके बाद एक नजर डालते हैं कि 24 टेस्ट मैच बाद दोनों का रिकॉर्ड कैसा है.

Harry Brook Vs Sachin Tendulkar

Harry Brook Vs Sachin Tendulkar

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक इन दिनों गजब फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की सीरीज में भी उन्होंने दो सेंचुरी लगाईं. ग्रैग चैपल जैसे पूर्व खिलाड़ी उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं. तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले और 15921 रन बनाए. लेकिन ब्रूक जिस लिहाज से खेल रहे हैं कई जानकार मानते हैं कि उनका असर तेंदुलकर जैसा ही होगा.

ग्रैग चैपल ने की तुलना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय टीम के कोच रहे ग्रैग चैपल ने भी उनकी तारीफ की है. चैपल ने 26 के होने जा रहे इस बल्लेबाज की तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की है. उन्होंने कहा कि करियर के इस पड़ाव पर उसके आंकड़े सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं. चैपल ने कहा कि ब्रूक क्रिकेट पर तेंदुलकर जैसा ही असर डाल सकते हैं. तो चैपल की बातों में कितना दम है. ब्रूक ने अभी तक कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं. और सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले. तो इस लिहाज से तो अभी ब्रूक को बहुत लंबा सफर तय करना है. लेकिन शुरुआती 24 मैच बाद सचिन और ब्रूक के आंकड़ों पर जरा नजर डाल लें.

रनों के मामले में ब्रूक आगे

हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 2281 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के शुरुआती 24 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1460 रन बनाए थे. यानी ब्रूक इस मामले में 821 रन आगे हैं.

TRENDING NOW

औसत और सर्वाधिक स्कोर

सचिन तेंदुलकर का 24 टेस्ट मैच बाद बल्लेबाजी औसत 44.24 का था. वहीं ब्रूक ने अभी तक 58.48 के औसत से रन बनाए हैं. और उनका सर्वाधिक स्कोर 317 रन का है. याद रखने की बात है कि सचिन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कोई तिहरा शतक नहीं लगाया.

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी

सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक लगाए. लेकिन पहले 24 टेस्ट मैच बाद उन्होंने 5 सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाई थीं. वहीं ब्रूक 8 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.

चौके और छक्के

ब्रूक ने अपने करियर के इन 24 टेस्ट मैचों में 246 चौके और 37 छक्के लगाए हैं. वहीं सचिन ने अपने करियर के पहले 24 टेस्ट मैचों में 179 से ज्यादा चौके और 2 छक्के लगाए थे.

विदेशी टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती 24 में से 20 टेस्ट विदेशी धरती पर खेले थे. इसमें उन्होंने 39.55 के औसत से 1147 रन बनाए थे. उन्होंने चार सेंचुरी पांच हाफ सेंचुरी लगाई थीं. वहीं ब्रूक ने इस दौरान 11 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले हैं और 1520 रन बनाए हैं. विदेशी धरती पर उनका औसत 80.00 का है. ब्रूक ने अपनी 8 में से सात सेंचुरी विदेशों में बनाई है.

trending this week