×

IPL 2025 से BCCI को हुई कितनी कमाई, जानें पाई-पाई का हिसाब

आईपीएल बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है. बोर्ड को हर साल दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट से हजारों करोड़ रुपये की कमाई होती है. RCB ने जीता खिताब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 3 जून को समाप्त हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली...

IPL 2025 Revenue

IPL 2025 Revenue

आईपीएल बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है. बोर्ड को हर साल दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट से हजारों करोड़ रुपये की कमाई होती है.

RCB ने जीता खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 3 जून को समाप्त हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया.

BCCI की कमाई का पाई-पाई का हिसाब

आईपीएल बीसीसीआई के लिए बहुत दुधारू गाय है. इस लीग से बीसीसीआई को बहुत कमाई होती है. तो, इस आईपीएल 2025 से बीसीसीआई को कितनी कमाई हुई है.

TRENDING NOW

प्रसारण अधिकार से सबसे ज्यादा कमाई

बीसीसीआई को आईपीएल को कितनी कमाई हुई है. बोर्ड के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकारों से बहुत कमाई होती है. बोर्ड को इस सीजन में प्रसारण अधिकार से इस साल 9678 करोड़ रुपये के करीब कमाई हुई है. बीसीसीआई ने डिजिटल और टीवी के प्रसारण अधिकार अलग-अलग बेचे हैं इससे उसकी कमाई में इजाफा हुआ है.

IPL trophy
IPL trophy

टाइटल स्पॉन्सरशिप से कमाई

इसके अलावा स्पॉन्सरशिप से भी कमाई हुई है. टाटा ने पांच साल के टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार 2500 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. यानी एक सीजन के लिए उसे 500 करोड़ रुपये मिले हैं.

असोसिएट स्पॉन्सरशिप से कमाई

इसके अलावा बीसीसीआई को असोसिएट पार्टनर- माय11 सर्किल, एंजल वन, रूपे, सीएट, वंडर सीमेंट, और आरामको जैसी कंपनियों से भी कमाई होती है.पांच साल के लिए इन कंपनियों से करीब 300 करोड़ का अनुबंध है.

टिकटों की बिक्री से भरपूर कमाई

इसके अलावा भी बीसीसीआई को टिकटों की बिक्री से भी कमाई होती है. मैच के दिन अलग बिक्री से भी बोर्ड के खजाने में रकम आती है.

PBKS VS RCB
(Image credit- IPL/BCCI)

यह भी कमाई का एक तरीका

अब बीसीसीआई को सेंट्रल, स्पान्सरशिप और टिकट रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा मिलता है. इसके अलावा हर टीम के लाइसेंसिंग रेवेन्यू से 12.5 पर्सेंट भी मिलता है.

Preity Zinta in IPL Auction
(Image credit- IPL X)

हर टीम को देता है कमाई

इसके साथ ही बीसीसीआई हर टीम को हर साल फिक्स्ड सेंट्रल रेवेन्यू-शेयरिंग सिस्टम के जरिए 425 करोड़ रुपये देता है.

कितना है बीसीसीआई का रेवेन्यू

साल 2023-2024 में बीसीसीआई को 20686 करोड़ रुपये को रेवेन्यू हुआ और 2022-2023 में बोर्ड ने 16493 करोड़ रुपये का रेवेन्यू किया. इस साल इसके बढ़ने की उम्मीद है.

trending this week