×

IND vs ENG: SENA देशों में सबसे कामयाब एशियाई बोलर, बुमराह तोड़ देंगे वसीम अकरम का रिकॉर्ड- टॉप 5 में नंबर 3 का नाम करेगा हैरान

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे या कहें कि किसी भी विदेशी दौरे पर भारत का प्रदर्शन बीते कुछ साल से उसकी पेस बैटरी पर बहुत ज्यादा निर्भर रहा है. और इस पेस बैटरी का सबसे अहम हिस्सा हैं जसप्रीत बुमराह. बुमराह के पास इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वसीम अकरम के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

Jasprit Bumrah Wasim Akram

Jasprit Bumrah Wasim Akram

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगा. और इसमें जसप्रीत बुमराह जरूर शामिल होंगे. लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Wasim Akram
Wasim Akram

SENA देशों में एशियाई गेंदबाज

SENA यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में एशियाई गेंदबाज ज्यादातर संघर्ष करते हैं. वजह, यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल नहीं बैठा पाना.

Jasprit Bumrah
(Image credit- BCCI X)

कुछ का प्रदर्शन है कमाल

लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने इन SENA देशों में बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने इन परिस्थितियों में भी विकेट लेकर अपनी टीम के लिए अहम किरदार निभाए हैं.

TRENDING NOW

वसीम अकरम हैं टॉप पर

साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी इन SENA देशों में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम टॉप पर हैं. सुलतान ऑफ स्विंग के नाम से मशहूर वसीम का रिकॉर्ड हालांकि अब खतरे में है.

Wasim Akram
Wasim Akram

32 मैचों में अकरम के नाम 146 विकेट

वसीम अकरम ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 32 मैचों की 55 पारियों में 146 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 2.59 और स्ट्राइक-रेट 55.7 का रहा है. अकरम ने इन देशों में 11 बार पारी में पांच विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए.

Bumrah taking a Test wicket
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह सिर्फ एक विकेट पीछे

भारत के इस स्टार पेसर के पास पूरा मौका है कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में ही वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दे. दाएं हाथ के इस रफ्तार के सौदागर ने इन SENA देशों में 31 मैच खेलकर 145 विकेट लिए हैं. यानी उन्होंने अकरम से 1 मैच कम खेलकर एक विकेट कम लिया है. हालांकि बुमराह ने 59 पारियों में गेंदबाजी की है. बुमराह का इकॉनमी 2.74 और स्ट्राइक-रेट 45.9 का है. उन्होंने नौ बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. हालांकि वह एक बार भी मैच में 10 विकेट नहीं ले पाए.

2008 Anil Kumble was the captain of indian team which almost pull out a remarkable victory in australia
अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

अनिल कुंबले का नाम भी टॉप 3 में

यह नाम हैरान करने वाला है. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल कही जाती हैं. लेकिन इस लिस्ट में कुंबले का होना यह दिखाता है कि भारतीय स्पिनर को यूं ही दुनिया के महानतम गेंदबाजों में नहीं गिना जाता. भारत के इस सबसे कामयाब गेंदबाज ने सेना देशों में 35 मैचों की 67 पारियों में कुल 141 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 2.76 का रहा है. उन्होंने एक बार मैच में 10 विकेट और पांच बार पारी में पांच विकेट लिए थे. कुंबले का स्ट्राइक-रेट 80.2 का रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने विकेट हासिल करने के लिए स्पिनर्स के लिए मुश्किल इन पिचों पर भी कितनी गेंदबाजी की होगी.

Ishant Sharma and Virat kohli

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. भारत के इस लंबे पेसर ने यहां 41 मैच खेले और 130 विकेट लिए. शर्मा ने पांच बार पारी में पांच विकेट लिए लेकिन वह मैच में कभी 10 विकेट हासिल नहीं कर पाए. शर्मा का इकॉनमी 3.29 का रहा. और स्ट्राइक-रेट 67.2 का.

मोहम्मद शमी

भारत के इस पेसर मोहम्मद शमी ने सेना देशों में 34 मैच में 130 विकेट लिए हैं. शमी इंग्लैंड के इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं हैं. वरना वह अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर सकते थे. शमी ने 3.44 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है.

trending this week