×

IND VS ENG: चार पूर्व सेलेक्टर्स ने चुनी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम, कप्तान के रुप में कौन है पहली पसंद ?

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के आखिरी हफ्ते में हो सकता है, वहीं नए टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल का नाम चर्चा में है.

Indian test team

Indian test team

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन मई के आखिरी हफ्ते में होना है. भारतीय दल में 16 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात पर बहस चल रही है कि नया कप्तान कौन होना चाहिए. नए कप्तान की रेस में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम चर्चा में है. भारत के पूर्व सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया है.

Indian selectors
(Image credit- X)

एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी, जतिन परांजपे और गगन खोडा ने चुनी भारतीय टीम

एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और जतिन परांजपे और गगन खोड़ा ने ‘पीटीआई’ से अपनी व्यक्तिगत रूप से चुनी गई ‘टीम’ की सूची साझा की और इस पर अपने विचार साझा किए. चयन समिति के पूर्व सदस्यों में ज्यादातर इस बात पर एकमत थे कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए. इसके अलावा एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का कहना था कि ‘अमरोहा एक्सप्रेस’मोहम्मद शमी को इस अहम दौरे के लिए चुना जाना चाहिए. घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले शमी के बारे में पता चला है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के नेट अभ्यास के दौरान लाल ड्यूक्स के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है.

MSK Prasad
(Image credit- X)

एमएसके प्रसाद ने बुमराह को कप्तान, गिल को उपकप्तान बनाया

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को इस भूमिका के लिए साबित कर दिया है, जहां तक मेरे उपकप्तान का सवाल है, मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल इस जिम्मेदारी के साथ कुछ अनुभव हासिल करें. उन्होंने कहा, इंग्लैंड में नितीश रेड्डी की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक प्रभावी होगी, अगर हम 16 खिलाड़ी चुन रहे हैं तो मैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को चुनूंगा और ऐसे में मेरी पसंद अर्शदीप सिंह है.

  1. यशस्वी जायसवाल 2. केएल राहुल 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल (उपकप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. रविंद्र जड़ेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह(कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 14. वॉशिंगटन सुंदर 15. अर्शदीप सिंह 16. अभिमन्यु ईश्वरन.
Devang Gandhi
(Image credit- X)

TRENDING NOW


देवांग गांधी ने ऋषभ पंत को बनाया उपकप्तान

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा, शमी की टीम में जगह पर लेकर हो रही चर्चा मेरे लिए आश्चर्यजनक है, अगर फिटनेस की समस्या नहीं है तो उन्हें टीम में होना चाहिए, आईपीएल किसी के टेस्ट मैच फॉर्म का संकेत नहीं है, आपको इंग्लैंड में शमी जैसी क्षमता वाले किसी खिलाड़ी की जरूरत है. उन्होंने कहा, कप्तानी के लिए अगर आप बुमराह के नाम पर विचार नहीं करेंगे तो यह अनुचित होगा, मैं उप कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत पर भरोसा करुंगा, मौजूदा टीम में उनका टेस्ट औसत सबसे अच्छा है.उन्होंने टीम में श्रेयस अय्यर को रखने की वकालत की.

  1. यशस्वी जयसवाल 2. लोकेश राहुल 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान) 6. रविंद्र जड़ेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. हर्षित राणा 14. अर्शदीप सिंह 15. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 16. श्रेयस अय्यर
Jatin Paranjpe
(Image credit- X)

जतिन परांजपे ने भी बुमराह को बनाया कप्तान

पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, पारंपरिक प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए जसप्रीत बुमराह से बेहतर कोई और नहीं हो सकता. मेरे उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे, उनका रिकॉर्ड एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शानदार है. पंत और लोकेश राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पिछले दौरों पर इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट शतक लगाए हैं.

  1. यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल 3. शुभमन गिल 4. बी साई सुदर्शन 5. श्रेयस अय्यर 6. सरफराज खान 7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. शारदुल ठाकुर 8. रविंद्र जडेजा 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 11. प्रसिद्ध कृष्णा 12. मोहम्मद शमी 13. मोहम्मद सिराज 14. नितीश रेड्डी 15. अर्शदीप सिंह 16. ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर)
Gagan Khoda
(Image credit- X)

गगन खोडा ने केएल राहुल को बनाया कप्तान, गिल उपकप्तान

गगन खोडा का कप्तानी को लेकर मत हालांकि अन्य पूर्व चयनकर्ताओं से थोड़ा अलग था. उन्होंने कहा, मेरे लिए कप्तान केएल (लोकेश राहुल) को होना चाहिये। मैं करुण नायर को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर रखूंगा.

  1. यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल (कप्तान) 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल (उपकप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. रविंद्र जडेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 14. शारदुल ठाकुर 15. अर्शदीप सिंह 16. करुण नायर

trending this week