×

ENG vs IND: विकेटों की भरमार या रनों का अंबार, कैसी होगी हेडिंग्ले की पिच

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. कैसी रहेगी इस मैदान की पिच. कैसी रहेगी लीड्स की पिच इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. लीड्स पर आम तौर पर सीरीज...

India vs England 1st Test Pitch Report

India vs England 1st Test Pitch Report

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. कैसी रहेगी इस मैदान की पिच.

कैसी रहेगी लीड्स की पिच

इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. लीड्स पर आम तौर पर सीरीज के बीच में मैच खेले जाते हैं. लेकिन इस बार पहला मुकाबला ही यहां खेला जाएगा. तो मैच से पहले देखते हैं कि कैसी रहेगी लीड्स की पिच. और इस पर क्या दिख सकता है कमाल.

Leeds Cricket Ground pitch report
Leeds Cricket Ground pitch report

शुरुआत में हरियाली और…

लीड्स की पिच पर शुरुआत में काफी हरियाली देखी जाती है. और उसके बाद यह धीरे-धीरे सपाट होती जाती है. हालिया कुछ वर्षों में इस पिच का बर्ताव कुछ ऐसा ही रहा है. यानी दोनों टीमों को पहली पारी में बल्लेबाजी में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

TRENDING NOW

पारी दर पारी बदलता औसत

इंग्लैंड में साल 2010 से सभी मैदानों, जिन पर कम-से-कम पांच मुकाबले खेले गए हैं उनमें पहले बैटिंग करते हुए यहां बल्लेबाजी का औसत 27.48 का है. यानी एक बल्लेबाज ने औसतन इतने रन बनाए हैं. और इसे देखकर अगर आप यह सोचें कि यहां गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ है तो तीसरी और चौथी पारी का रिकॉर्ड देखें. तो तीसरी और चौथी पारी में 33.65 का औसत यह दिखाता है कि बाद में यह बल्लेबाजी बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है.

Jasprit Bumrah

पहले गेंदबाजी करने का फैसला

अगर आप ऊपर के आंकड़ों को देखें तो यहां पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा है. बीते छह टेस्ट मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है. वहीं चार पारियों यहां आसानी से 322, 359, 296 और 251 रन के लक्ष्य हासिल किए गए.

हालांकि मामला उलटा भी पड़ सकता है

हालांकि इस पूरे मैच में मौसम भी एक भूमिका निभा सकता है. लीड्स में मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म और शुष्क है. और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो पिच पहले से ज्यादा टूट सकती है इससे बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है.

trending this week