×

ENG vs IND:जसप्रीत बुमराह तो तैयार, टीम इंडिया के सामने कई सवाल

जसप्रीत बुमराह लॉर्डस टेस्ट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. और टीम इंडिया के हौसले इससे बुलंद हैं. बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत होगी. लेकिन सीरीज के इस मैच से पहले भारतीय टीम के सामने कई सवाल हैं. टीम इंडिया की तैयारी पक्की एजबेस्टन टेस्ट में जब भारत ने पेसर...

Shubman Gill Jasprit Bumrah

Shubman Gill Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह लॉर्डस टेस्ट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. और टीम इंडिया के हौसले इससे बुलंद हैं. बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत होगी. लेकिन सीरीज के इस मैच से पहले भारतीय टीम के सामने कई सवाल हैं.

टीम इंडिया की तैयारी पक्की

एजबेस्टन टेस्ट में जब भारत ने पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया तो फैंस के बीच एक टेंशन थी. आखिर, टीम बुमराह के बिना कैसा प्रदर्शन करेगी. लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने टीम इस स्टार पेसर की कमी नहीं महसूस होने दी. और भारत ने मुकाबला अपने नाम किया. अब बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तैयार हैं. और टीम इंडिया के हौसले बुलंद. बुमराह ने मैदान पर धमाका मचाने के लिए अपनी तैयारी भी पक्की कर ली है.

बुमराह ने बहाया नेट्स पर पसीना

मंगलवार, 8 जुलाई को बुमराह ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस स्टार पेसर ने जमकर मेहनत की. और नेट्स में करीब 45 मिनट तक गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर और थ्रो-डाउन पर बैटिंग प्रैक्टिस भी की.

TRENDING NOW

गिल ने पहले ही कर दिया था साफ लॉर्डस में खेलेंगे बुमराह

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट जीतने के साथ ही साफ कर दिया था कि बुमराह, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था, लॉर्डस में वापसी करेंगे.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

लय में दिखे बुमराह

तीसरे टेस्ट से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन में बुमराह अच्छी लय में दिखे. वह लगातार टीम के साथी खिलाड़ियों से बात कर रहे थे. और साथ में सफर कर रहे भारतीय मीडिया से भी बातचीत कर रहे थे.

बुमराह इन तो कौन आउट

जसप्रीत बुमराह अगर टीम में आएंगे तो बाहर कौन जाएगा. यह सवाल बड़ा है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा उनके लिए जगह बनाएंगे. हालांकि कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट के बाद कृष्णा के खेल की भी तारीफ की थी.

Arshdeep Singh
(Image credit- BCCI TV)

अर्शदीप ने की ज्यादा कड़ी मेहनत

बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह भी इंग्लैंड में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. और जिस तरह से वह नेट्स में मेहनत कर रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वह कितनी बेसब्री से इसे चाहते हैं. उन्होंने करीब एक घंटा नेट्स में जमकर मेहनत की.

Lords Ground
(Image credit- X)

पिच कर सकती है खेला

इंग्लैंड में अभी तक दोनों टेस्ट मैचों में पिचें बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार रही हैं. लेकिन लॉर्ड्स की पिच थोड़ा अलग हो सकती है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में गस एटिंकनसन और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है. और साथ ही कप्तान बेन स्टोक्स ने पेसर्स के लिए माकूल पिच मांगी है. और ऐसे में भारत के सामने भी सवाल है कि वह अपनी प्लेइंग इलेवन को चुनने में क्या रणनीति अपनाए.

क्या बल्लेबाजी बचाएगी नीतीश कुमार रेड्डी की जगह

अब चूंकि पिच बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है तो क्या नीतीश रेड्डी प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे. रेड्डी बल्लेबाजी कर सकते हैं और साथ ही चौथे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं. भारतीय टीम तीन पेसर्स दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर और रेड्डी के साथ उतर सकती है.

अर्शदीप या कुलदीप यादव को मिलेगा मौका

यह बहुत बड़ा दांव हो सकता है. पिच अगर पेसर्स के लिए मददगार है तो भारत ‘गो फोर द किल’ जा सकता है. भारतीय बल्लेबाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वॉशिंगटन सुंदर नंबर सात पर खेलेंगे तो क्या रेड्डी की जगह अर्शदीप को लाकर भारत इस पिच का फायदा उठाने के लिए पेस बैटरी को मजबूत कर सकता है. या इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए भारत कुलदीप यादव को मौका दे सकता है. यादव किसी भी तरह की पिच पर गेंद टर्न करवा सकते हैं.

Shubman Gill scripts HISTORY, shatters 49-year old record held by Sunil Gavaskar

गिल-राहुल ने नहीं की प्रैक्टिस

इस सेशन में शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने भाग नहीं लिया था. बीते दो मैचों में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले भारतीय पेसर हैं.

trending this week