×

Jasprit Bumrah vs Zaheer Khan: 42 टेस्ट बाद कैसा दिखता है जसप्रीत बुमराह बनाम जहीर खान का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह और जहीर खान दोनों अलग-अलग दौर के खिलाड़ी हैं. जहीर बाएं हाथ के पेसर थे और बुमराह दाएं हाथ के स्पीडस्टर. लेकिन नंबर्स में रूचि रखने वालों के लिए यह तुलना जरा रोचक हो सकती है.

Jasprit Bumrah vs Zaheer Khan Numbers after 42 Test Matches

Jasprit Bumrah vs Zaheer Khan Numbers after 42 Test Matches

जसप्रीत बुमराह की रफ्तार और सटीकता का कोई जवाब नहीं. आज के दौर में वह भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई मैच जितवाए हैं. अभी तक उन्होंने 42 टेस्ट मैच खेले हैं और उनकी गिनती सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ (G.OA.T) कहा जाने लगा है. ऐसे ही जहीर खान भी भारत के शानदार गेंदबाज थे. जहीर बाएं हाथ के गेंदबाज थे और उनकी तुलना भी दुनिया के महानतम गेंदबाजों से होती थी. और वह भारत के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. आंकड़ों के लिहाज से हम देखते हैं कि 42 टेस्ट मैचों बाद दोनों के नंबर्स कैसे हैं.

जहीर बनाम बुमराह मैच और पारी

जहीर खान ने 42 टेस्ट मैच बाद कुल 76 पारियों में गेंदबाजी की. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 42 टेस्ट मैच बाद कुल 81 पारियां खेली हैं. यानी बुमराह को गेंदबाजी करने के ज्यादा मौके मिले हैं. जहीर ने इसमें से 16 मैच भारत में खेले और बुमराह ने 12 ही मैच अपने घर पर खेले हैं. Image-X

ओवर और मेडन

जहीर खान ने 42 टेस्ट मैच बाद कुल 1326.5 ओवर गेंदबाजी की थी. वहीं बुमराह ने 1341 ओवर गेंदबाजी की है. जहीर ने जहां 267 ओवर मेडन फेंके थे वहीं बुमराह ने 318 ओवर मेडन फेंके हैं. यानी यहां बाजी जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं. Image-X

TRENDING NOW

विकेट

जहीर खान ने अपने पहले 42 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 42 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिए हैं. यानी बुमराह जहीर खान से काफी आगे हैं. इसमे से घरेलू मैदानों पर 16 मैचों में 37 वहीं विदेश में 26 मैचों में 84 विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने 12 घरेलू मैचों में 47 विकेट लिए हैं. विदेश में 29 मैचों में 138 विकेट लिए हैं. जहीर ने अपने पहले 42 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन बार पारी में पांच विकेट लिए. वहीं बुमराह 11 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जहीर खान का 42 टेस्ट बाद पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन पर पांच विकेट था. वहीं बुमरहा का 27 रन देकर छह विकेट है. वहीं जहीर का मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 138 रन देकर सात विकेट था. वहीं बुमराह का 86 रन देकर नौ विकेट हैं.

स्ट्राइक रेट और औसत

जहीर खान का स्ट्राइक रेट यानी एक विकेट के लिए कितनी गेंद फेंकनी पड़ी 65.7 का है और बुमराह का पलड़ा यहां भी भारी है. उनका स्ट्राइक रेट 43.4 का है. और औसत 19.96 यानी एक विकेट के लिए कितने रन दिए. वहीं जहीर का औसत 36.34 का था.

जहीर का करियर

हालांकि जैसे-जैसे जहीर का करियर आगे बढ़ा उनका प्रदर्शन बेहतर होता गया. अगले 50 टेस्ट मैचों में जहीर ने 188 विकेट लिए. अपने करियर में उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए. उन्होंने करियर में 11 बार पारी में पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लिए.

trending this week