×

केन विलियमसन ने बताया कौन होंगे अगले फैब 4... भारत के 2 नाम, पाकिस्तान का एक भी नहीं

Next Gen Fab 4: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि उनकी नजरों में फैेब फोर के अगले चार बल्लेबाज कौन से होंगे. इसके लिए उन्होंने भारत के दो बल्लेबाजों के नाम लिए हैं.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगले फैब 4 कौन होंगे. फैंस की राय अलग-अलग होती है. लेकिन फैब फोर का हिस्सा रहे केन विलियमसन ने इस बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि उनकी नजरों में कौन से चार बल्लेबाज इस परंपरा को आगे लेकर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने टेस् क्रिकेट की खासियत पर भी चर्चा की है.

फैब फोर ने किया काफी कमाल

विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट- बीते दशक में इन्हें फैब फोर कहा जाता रहा. फैब फोर यानी दुनिया के चार चोटी के बल्लेबाज. इन चारों बल्लेबाजों को तीनों फॉर्मेट में उनके कमाल के खेल की वजह से ही यह नाम दिया गया था. इन चारों ने न सिर्फ हर जगह, हर फॉर्मेट में रन बनाए बल्कि कई खिताब भी जीते.

हल्का होता जा रहा है फैब फोर का असर

हालांकि अब वक्त के साथ-साथ यह फैब फोर हल्का होता जा रहा है. विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. और स्टीव स्मिथ ने वनडे को अलविदा कह दिया है. इसके बाद क्रिकेट के चाहने वालों में यह सवाल उठ रहा है कि अगला फैब फोर कौन होगा. कौन से ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

Yashasvi Jaiswal
(Image credit- X)

TRENDING NOW

अब कौन-कौन होगा फैब फोर का हिस्सा

इसका जवाब खुद केन विलियमसन ने दिया है. न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने बताया है कि उनकी नजरों में भविष्य के ऐसे कौन से ऐसे बल्लेबाज होंगे जिन्हें फैब फोर में रखा जा सकता है. उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक वे बल्लेबाज हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन का भी नाम लिया.

Brook scoring a Test century
Harry Brook

विलियमसन ने की इन चारों खिलाड़ियों की तारीफ

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बात करते हुए विलियमसन ने कहा, ‘ये सब कमाल के खिलाड़ी हैं और सभी फॉर्मेट में उन्होंने कई कमाल के प्रदर्शन किए हैं. वे सभी युवा हैं और उनका खेल अभी आगे बढ़ रहा है.’

खुद को लकी मानते हैं विलियमसन

विलियमसन खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के दौर में बड़े हुए. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करना आज के दौरे के क्रिकेट में काफी विरला हो गया है.

Kane Williamson
Kane Williamson

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले…

उन्होंनें कहा, ‘मैं खुद को निश्चित रुप से आभारी मानता हूं कि मैं रेड-बॉल के दौर में बड़ा हुआ. यह अब भी है लेकिन मेरे कहने का अर्थ है अब टी20 फॉर्मेट इतना प्रभावी है, आप बहुत ज्यादा इस फॉर्मेट का क्रिकेट का खेलते हैं. तो, लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करते के मौके, लेकिन साथ समस्या का हल निकालने का जो हिस्सा क्रिकेट से जुड़ा है, अब वह नहीं है.’

टी20 टीम का नियमित हिस्सा नहीं हैं गिल

विलियमसन ने जिन चार खिलाड़ियों के नाम भविष्य के फैब-फोर के तौर पर लिया है, उनमें से रचिन रविंद्र ने अभी खुद को टेस्ट क्रिकेट में स्थापित नहीं किया है. ब्रूक ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहचान नहीं बनाई है. शुभमन गिल भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं. विलियमसन ने माना कि बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में उस तरह से समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं जिस तरह वह सफेद गेंद से करते हैं.

टेस्ट क्रिकेट के फैन हैं केन

उन्होंने कहा, ‘हम पांच दिन का मैच खेल रहे हैं. यह अपने आप में हर आयाम में चुनौती है. एकाग्र करने की आपकी क्षमता, धैर्य रखने की क्षमता, एक योजना पर टिके रहने का आपका स्वभाव… और रेड-बॉल क्रिकेट में आप पूरी तरह से खुलकर सामने आते हैं. आप हमेशा समस्या का समाधान निकालते रहते हैं. परिस्थितियां भी रेड-बॉल क्रिकेट में काफी बदलती हैं. तो, ये खेल के वे हिस्से हैं जो आपको सफेद गेंद के फॉर्मेट में देखने को नहीं मिलते हैं.’

trending this week