×

भारतीय दिग्गज के लिए 'बुरी खबर', IPL खत्म होते ही LSG से बड़े नामों की छुट्टी तय!

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार दूसरे साल आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. और इस बात से फ्रैंचाइजी प्रबंधन काफी नाराज बताया जा रहा है. टीम में बड़े बदलावों की सुगबुहाट शुरू हो चुकी है. और जल्द ही इसका असर भी देखने को मिल सकता है. अभी तो आईपीएल खत्म हुआ है...

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार दूसरे साल आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. और इस बात से फ्रैंचाइजी प्रबंधन काफी नाराज बताया जा रहा है. टीम में बड़े बदलावों की सुगबुहाट शुरू हो चुकी है. और जल्द ही इसका असर भी देखने को मिल सकता है.

Lucknow Super Giants team
Lucknow Super Giants team

अभी तो आईपीएल खत्म हुआ है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अभी खत्म ही हुआ है. और फ्रैंचाइजी में बदलाव की खबरें सामने आने लगी हैं. कई टीमें अपने खिलाड़ियों, कोच और अन्य बदलावों पर विचार करने लगी हैं. इसमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी है.

लगातार दूसरे सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी

टीम ने इस बार अपने कई खिलाड़ियों को बदला. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन इस बार भी टीम अंतिम चार में जगह नहीं बना पाई. यह लगातार दूसरा सीजन था जब साल 2022 में वजूद में आई यह फ्रैंचाइजी प्लेऑफ से महरूम रह गई.

TRENDING NOW

7वें नंबर पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

लखनऊ की टीम ने अपने 14 में से सिर्फ छह मैच जीते. और 10 टीमों में कुल सातवें नंबर पर रही. और जाहिर सी बात है कि फ्रैंचाइजी मैनेजमेंट इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं होगा.

Zaheer Khan and Rishabh Pant
Zaheer Khan and Rishabh Pant

सवालों के घेरे में है कोचिंग स्टाफ

अंग्रेजी वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट कहती है कि टीम के कोचिंग स्टाफ के कई अहम सदस्यों पर सवाल गहरा रहे हैं. कहा जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स का कोचिंग स्टाफ जो फिलहाल जहीर खान की मेंटॉरशिप में काम कर रहा है, पर काफी सवाल हैं.

Zaheer Khan

खुद जहीर खान पर उठ रहे हैं सवाल

खुद जहीर भी इस दायरे से बाहर नहीं हैं. 46 साल के इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पर भी सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते साल ऑक्शन से पहले जब जहीर को टीम का मेंटॉर बनाया गया तो उन्हें सिर्फ एक साल का अनुबंध दिया गया था. इस कॉन्ट्रैक्ट को अब रीन्यू होना है. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह हैरानी की बात होगी.

Justin Langer
IMAGE CREDIT ( Giriraj Dhaker X PAGE )

लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी मुश्किल में हैं…

जहीर के साथ कोच जस्टिन लैंगर को भी लाया गया था. लैंगर टीम के मुख्य कोच हैं. और उनके कॉन्ट्रैक्ट का रीन्यू होना भी अभी बाकी है. कहा जा रहा है कि यह साफ नहीं है कि सीजन के दौरान इन दोनों के बीच कैसे संबंध थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम और मैनेजमेंट में इन्हें लेकर असंतोष है. कहा जा रहा है कि ज्यादा नजरें जहीर और लैंगर पर हैं.

क्रिकेट के प्रति जुनूनी नजर आते हैं संजीव गोयनका

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका खेल को लेकर काफी जुनूनी माने जाते हैं. और बीते दो साल से टीम जो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है उसे लेकर वह काफी नाराज बताए जाते हैं. हालांकि जहीर साल 2024 के सीजन के लिए जवाबदेह नहीं हैं लेकिन प्रबंधन साफ तौर पर टीम के खेल से खुश नहीं है.

trending this week