×

ICC के ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, टॉप-05 में भारत का पड़ोसी

इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हार के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया.

Most defeat in icc odi tournament

(Image credit- X)

Most defeats in ICC ODI Tournaments: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे से आगे निकल चुकी है. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हार दर्ज करने वाली टीमें

Srilanka cricket team
(Image credit-X)

01. श्रीलंका

श्रीलंका की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है. श्रीलंका को आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 57 मैचों में हार मिली है. श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप में 46 (89 मैच) और चैंपियंस ट्रॉफी में 11 (27 मैच) मुकाबले गंवाए हैं.

England cricket team
(Image credit- England cricket X)

02. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 52 मुकाबले गंवाए हैं. इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप में 38 (92 मैच) और चैंपियंस ट्रॉफी में 14 (28 मैच) मुकाबलों में हार मिली है.

Pakistan cricket team
(Image credit- @TheRealPCB Twitter)

TRENDING NOW

03. पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम को वनडे वर्ल्ड कप में 37 (88 मैच) और चैंपियंस ट्रॉफी में 14 (25 मैच) मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Zimbabwe cricket team
Zimbabwe cricket team

04. जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जिम्बाब्वे की टीम ने भी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 51 मुकाबले गंवाए हैं. जिम्बाब्वे की टीम को वनडे वर्ल्ड कप में 42 (57 मैच) और चैंपियंस ट्रॉफी में 09 (09 मैच) में हार मिली है.

NZ Cricket team
(Image credit- ICC X)

05. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है. न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 49 मुकाबले गंवाए हैं. न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप में 37 (88 मैच) और चैंपियंस ट्रॉफी में 11 (27 मैच) मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

trending this week

Photos More in photos