×

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, किंग कोहली पंटर से भी निकले आगे

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली की एंट्री टॉप-3 में हो गई है.

Most International Runs: इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के मामले में शुरुआत से भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में लंबे समय से नंबर एक पर रहे हैं. सचिन के बाद अब टॉप-3 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी एंट्री हो गई है. यहां उन बल्लेबाजों के बारे में जानिए जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (वनडे, टी20 और टेस्ट) में सबसेज्यादा रन बनाए हैं.

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के बादशाह हैं. सचिन ने अपने करियर में 664 मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक की मदद से 34357 रन बनाए थे.

2. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपने करियर में 594 मुकाबले खेले थे. इसमें संगाकारा ने 63 शतक और 153 अर्धशतक की मदद से 28016 रन बनाए थे.

Virat Kohli

TRENDING NOW


3. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. कोहली ने रिकी पोंटिंग को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. कोहली ने अब तक 547 इंटरनेशनल मैच में 82 शतक और 142 अर्धशतक की मदद से 27503 रन बनाए हैं. कोहली जिस फॉर्म में चल रहे हैं वह जल्द ही संगाकारा को भी पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर काबिज हो सकते हैं.

4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. पोंटिंग ने अपने करियर में 560 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 71 सेंचुरी और 146 हाफ सेंचुरी के दमपर 27483 रन बनाए थे. पोंटिंग अब कोहली से पीछे आ गए हैं.

Mahela Jayawardene

5. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे माहेला जयवर्धने ने 652 मुकाबले अपने करियर में खले थे. जयवर्धने ने 54 शतक और 136 अर्धशतक की मदद से 25957 रन बनाए थे.

trending this week