×

भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए सूर्या

सूर्य कुमार यादव ने आईपीएल 2025 के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. सूर्या ने टी-20 में 8000 रन पूरे कर लिए और वह टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

Most runs by an Indian in T20 cricket: टीम इंडिया के टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टी-20 में आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ यह कारनामा किया. सूर्या अब टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्य कुमार यादव ने दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली है. भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

Virat Kohli
Virat Kohli

01. विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 401 मैच की 384 इनिंग में 72 बार नॉट आउट रहते हुए 12976 रन बनाए हैं. कोहली ने यह रन 41.58 की औसत और 134.21 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टी-20 में नौ शतक और 98 अर्धशतक है. कोहली ने टी-20 में 1150 चौके और 420 छक्के लगाए हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

02. रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज और हिटमैन रोहित शर्मा ने 451 मैच की 438 इनिंग में 52 बार नॉट आउट रहते हुए 11851 रन बनाए हैं. उनके नाम टी-20 में आठ शतक और 78 अर्धशतक है. रोहित ने यह रन 30.70 की औसत और 134.70 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. रोहित के नाम 1071 चौके और 526 छक्के हैं.

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

TRENDING NOW


03. शिखर धवन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 334 मैच की 331 इनिंग में 34 बार नॉट आउट रहते हुए 9797 रन बनाए हैं. उनके नाम टी-20 में दो शतक और 70 अर्धशतक है. शिखर धवन ने यह रन 32.98 की औसत और 125.34 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. शिखर धवन के नाम टी-20 में 1108 चौके और 228 छक्के हैं.

Raina batting during an ODI
Suresh Raina

04. सुरेश रैना

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 336 मैच की 319 इनिंग में 50 बार नॉट आउट रहते हुए 8654 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 32.17 की औसत और 137.45 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. रैना के नाम टी-20 में चार शतक और 53 अर्धशतक है. सुरेश रैना ने टी-20 में 779 चौके और 325 छक्के लगाए हैं.

Surya-kumar-yadav

05. सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव ने 312 मैच की 288 इनिंग में 54 बार नॉट आउट रहते हुए 8007 रन बनाए हैं. टी-20 में सूर्य कुमार यादव के नाम छह शतक और 54 अर्धशतक है. उन्होंने यह रन 34.21 की औसत और 152.28 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उन्होंने कुल 796 चौके और 349 छक्के लगाए हैं.

trending this week