×

2013 से ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज, टॉप 5 में 3 तो हिंदुस्तानी

साल 2013 से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो टॉप 5 में से तीन तो भारतीय ही हैं.

Most Runs in ODI Since 2013 WATCH Full List

Most Runs in ODI Since 2013 WATCH Full List

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ज्यादातर टीमों ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है हालांकि भारत और पाकिस्तान ने अभी तक अपनी शुरुआती टीम का खुलासा नहीं किया है. भारत की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. दोनों टेस्ट क्रिकेट में भले ही अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हों लेकिन वनडे क्रिकेट में इनका कोई सानी नहीं है. यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं.

भारतीय खिलाड़ियों का रहा है फुल दबदबा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेली गई थी. तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. लेकिन तब भी और पहले भी भारतीय बल्लेबाजों का इस फॉर्मेट में दबदबा था. और है भी. अगर हम साल 2013 को पैमाना बनाएं जो कि अच्छा खासा वक्त होता है. तो देखेंगे कि इन 11 साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है.

विराट कोहली

विराट कोहली का हालिया फॉर्म भले ही बहुत अच्छा न चल रहा हो लेकिन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया है. खास तौर पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम का सिक्का चलता है. साल 2013 से बात करें तो कोहली ने 204 मैचों में 195 पारियों में 10020 रन बनाए हैं. कोहली का बल्लेबाजी औसत इस दौरान 61.47 का रहा है. इतना ही नहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने 37 सेंचुरी और 51 हाफ सेंचुरी इन 11 साल में बनाई हैं. कोहली का स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है. उन्होंने 96.67 के स्ट्राइक रेट से इस दौरान रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 936 चौके और 131 छक्के लगाए हैं. विराट का इस दौरान सर्वाधिक स्कोर नाबाद 166 रन का है.

TRENDING NOW

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तो सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खूब धमाल मचाते रहे हैं. रोहित ने 1 जनवरी साल 2013 से अभी तक कुल 179 मैचों की 175 पारियों में 8888 रन बनाए हैं. रोहित का बैटिंग औसत 56.97 का है. रोहित ने इस दौरान 96.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 29 सेंचुरी और 45 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. रोहित ने 875 चौके और 308 छक्के लगाए थे. रोहित का सर्वाधिक स्कोर 264 रन का रहा है.

क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 155 मैचों की पी 155 पारियों में 6770 रन बनाए हैं. डिकॉक का सर्वाधिक स्कोर 178 का रहा है. उनका बल्लेबाजी औसत 45.75 और स्ट्राइक रटे 69.64 का है. डिकॉक ने 1 जनवरी 2013 से अभी तक कुल 21 सेंचुरी और तीस हाफ सेंचुरी लगाईं.

शिखर धवन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 162 मैचों की 159 पारियों में 6724 रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का औसत 45.12 का रहा. धवन का स्ट्राइक रेट 91.94 का रहा. धवन ने इस दौरान कुल 17 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी लगाईं.

जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भी इस समय टेस्ट में खूब धमाल मचा रहे हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं. उन्होंने इन 11 साल में 171 मैचों की 160 पारियों में 6522 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 133 रन का रहा है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 86.77 का है. रूट ने 16 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

trending this week