×

T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

वनातु के गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के के साथ कुल 39 रन बने, जिसमें तीन नो बॉल शामिल था.

Nalin Nipiko vanuatu

(Image credit-@vanuatu_cricket)

समोआ और वनातु के बीच खेले गए टी-20 मैच में नया रिकॉर्ड बनाया. टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर में वनातु के खिलाफ समोआ के बल्लेबाज ने एक ओवर में 39 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया. विसेर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे, इस ओवर में तीन नोबॉल भी शामिल थीं.

नलिन निपिको

नलिन निपिको वानुअतु के गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर मैच में समाओ के खिलाफ मैच में एक ओवर में 39 रन लुटाए. नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के लगे, इसके अलावा इस ओवर में तीन नो-बॉल भी शामिल थी. (Image credit-@vanuatu_cricket X)

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के नाम एक ओवर में 36 रन लुटाने का रिकॉर्ड था. स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के के साथ 36 रन खर्च किए थे. (Image credit- X)

TRENDING NOW

अकिल धनंजय

श्रीलंका के स्पिनर अकिल धनंजय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में 36 रन खर्च किए थे. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने साल 2021 में अकिल धनंजय के खिलाफ एक ओवर मे छह छक्के जड़े थे. (Image credit- @SkyCricket X)

करीम जनत

अफगानिस्तान के गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मैच में 36 रन लुटाए थे. साल 2024 में टी-20 मैच में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने करीम जनत के ओवर में 36 रन कूट दिए थे. (Image credit- @ACBofficials X)

कामरान खान

कतर के गेंदबाज कमरान खान ने साल 2024 में नेपाल के खिलाफ 36 रन लुटाए थे. कमरान खान के ओवर में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने छह छक्के जड़े थे (Image credit- X)

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के नाम भी टी-20 में एक ओवर में 36 रन लुटाने का रिकॉर्ड है. उमरजई के ओवर में साल 2024 में निकोलस पूरन ने 36 रन बनाए थे. (Image credit- @ACBofficials X)

trending this week